December 22, 2024

हवा में लड़ रहे सपा बसपा के प्रत्यासी

Spread the love

हवा में लड़ रहे सपा बसपा के प्रत्यासी

धरातल पर जनसंपर्क से कोषों दूर , चुनाव में केवल दिखाते है नया चेहरा करते है पूर्व सरकारों की गुणगान – ग्रामीण

अमिट रेखा पथरदेवा, पथरदेवा देवरिया।।
विधानसभा पथरदेवा के नगर पंचायत चुनाव को लेकर आज सपा और बसपा के प्रत्यासी हवा में चुनाव लड़ रहे है। जानकारी के मोताबिक़ पथरदेवा में जब से विधान सभा का चुनाव यह सभी पार्टिया हारी है तब से लेकर अबतक किसी भी दिन क्षेत्र में इनके नेता या कार्यकर्ता घर घर घूमते नही दिखाई दिए। आज पथरदेवा की जनता बाजार से लेकर गाव तक बस एक ही चर्चा करने में लगी है कि चुनाव में अपने पार्टी का नाम लेकर व जाति पक्ष का दिखावा करके वोट मांगा इनकी चतुराई और फिदरत है। ग्रामीणों का कथन रहा की वर्षो बीत जाते है परन्तु दरवाजे पर एक दिन भी इनके नेता हाल पूछने तक नही आते है। आज नगर पंचायत का चुनाव नजदीक है तो घर घर दौड़ लगाकर अपने अपने पूर्व सरकारो की गुणगान कर रहे है। जबकि सच्चाई यही है की इनको वोट देना भी पाप के समान है। उक्त बातें क्षेत्रीय जनता के बीच हो रही चर्चा में सुना गया।

140240cookie-checkहवा में लड़ रहे सपा बसपा के प्रत्यासी