हलकान रही बच्चियां , भूखे प्यासे सड़को पर खड़ी रही

Spread the love

हलकान रही बच्चियां , भूखे प्यासे सड़को पर खड़ी रही

अमिट रेखा देवरिया/ पथरदेवा। प्रयाग महाकुंभ 2025 नजदीक है। कई प्रतिष्ठान सामाजिक समूह इसके प्रचार प्रसार में लगे है। उत्तर प्रदेश सरकार का यह अंदाजा है कि लगभग 50 करोड़ लोग इस वर्ष संगम में स्नान करेंगे।
इसी परिपेक्ष में लोग अपने अपने को यह दिखाने पर तुले है कि संगम में सबसे महा योगदान हमारा है। हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार यह कह चुकी है कि इस वर्ष 50 करोड़ लोगों की प्रयागराज संगम में डुबकी लगेगी। लेकिन देवरिया जनपद के बघौच घाट थाना क्षेत्र के बघौचघाट कस्बे में छोटे छोटे बच्चे जो विभिन्न सरकारी/ मान्यता प्राप्त विद्यालयो के थे। प्रातः लगभग 10 बजे बघौचघाट कस्बे में आकर पंक्तिवध खड़े हो गए। किसी निजी प्रतिष्ठान का कुंभ मेला हेतु शोभायात्रा निकलनी थी। बच्चे भूख प्यास से तड़प रहे थे। लेकिन किसी प्रशासनिक अधिकारी का ध्यान इधर नही गया। पता करने पर पता चला कि यह कोई सरकारी आयोजन नही था। एक निजी संस्थान अपने प्रभाव के बल बूते प्राथमिक विद्यालय , माध्यमिक विद्यालय और इण्टरमीडिएट कालेज के बच्चों के साथ अपने बैनर प्रचार प्रसार के लिए लगे हुए थे।
लोगो मे चर्चा है कि कुंभ मेला भारतीय जन मन को पवित्र करने वाला परम् पुनीत सुअवसर है । लेकिन इसी में कुछ लोग इस 12 वर्ष के बाद लगने वाले पवित्र कुंभ मेले को अपने संस्थान के लिए प्रचार प्रसार में लगे है। लोगो मे यह भी चर्चा है कि पवित्र धार्मिक आयोजनों का अपने स्वार्थ के लिए इस्तेमाल करना जायज़ नही है। जो बच्चे स्कूल में पढ़ने गए थे उनको बिना किसी शासनादेश का इस तरह अपने संस्थान के स्वार्थ के लिए किसी बड़े कस्बे में सड़क के किनारे खड़े कर देना उचित नही है। बैनर को देखकर लोगो मे तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। लोगो मे यह भी चर्चा था कि कुंभ मेला की शोभायात्रा जो एक निजी संस्थान निकाल रहा था जिससे उसका प्रचार प्रसार हो सके इस दौरान पथरदेवा ब्लाक की सफाई कर्मचारियों की टीम और 108 नंबर एम्बुलेंस शोभायात्रा के बीच कैसे चल रहे थे। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर एक इण्टरमीडिएट कालेज के प्रबंधक ने बताया कि बच्चों को शोभयात्रा में शामिल करने के लिए कोई लिखित शासनादेश नही था लेकिन उच्चाधिकारियों के मैखिक आदेश पर कई घण्टे भूखे प्यासे बच्चों को शोभायात्रा के रास्ते मे खड़ा करना पड़ा।

FacebookFacebookXXRedditRedditLinkedinLinkedinPinterestPinterestMastodonMastodonMixMixWhatsappWhatsapp
amitrekha2006

Recent Posts

बांसी नदी के जीर्णोद्वार हेतु 08 अक्टूबर को सफाई अभियान के लिए नामित किए गए नोडल अधिकारी

बांसी नदी के जीर्णोद्वार हेतु 08 अक्टूबर को सफाई अभियान के लिए नामित किए गए…

1 day ago

72 घंटे से अंधेरे मे रहने को मजबूर विद्युत उपभोक्ता, विद्युत कर्मियों की निजी गुटबाज़ी मे पीस रही जनता

72 घंटे से अंधेरे मे रहने को मजबूर विद्युत उपभोक्ता, विद्युत कर्मियों की निजी गुटबाज़ी…

1 day ago

आधी-तूफान का कहर 48 घंटे बाद चमकी रोशनी- फाजिलनगर ,जेई सरताज अली की टीम बनी मिसाल

आधी-तूफान का कहर 48 घंटे बाद चमकी रोशनी- फाजिलनगर ,जेई सरताज अली की टीम बनी…

1 day ago

जिलाधिकारी ने सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं विद्यालय प्रधानाचार्यो के साथ बैठक किया

जिलाधिकारी ने सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं विद्यालय प्रधानाचार्यो के साथ बैठक किया अमिट रेखा/राकेश…

1 day ago