October 18, 2024

GST ने कुशीनगर जनपद में मचाया हडकंप

Spread the love

GST ने कुशीनगर जनपद में मचाया हडकंप

छोटे बड़े सभी दुकान बंद कर ब्यवसाईं हुवे फरार

अमिट रेखा /कसया/कुशीनगर

हाय रे योगी सरकार कैसी होगा यू पी की जनता का विकास जहाँ एक तरफ कोरोना काल से जनता ऊबर नहीं पाई थी की सरकार का हण्टर सुरु हो गया . कोरोना काल के बाद पहली बार कसया  कुशीनगर में मॉल एवं सेवा कर संग्रह बिभाग द्वारा छापा डालकर कर वसूलने से दूकानदार भयभीत नजर आये।अपनी अपनी दुकाने बंद कर जाँच हो रही दुकानों के इर्द-गिर्द मडराते नजर आये .कि कब किसकी बारी आ जाये ।

मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जनपद के ब्यावसाई इन दिनों खौफ़ की छाये में जीने को मजबूर और लाचार है, जहाँ एक तरफ कोरोना काल से जनता ऊबर ही नहीं पाई थी की सरकार का हण्टर मॉल एवं सेवा कर संग्रह बिभाग (GST) का खेल सुरु हो गया . कोरोना काल के बाद पहली बार कसया  कुशीनगर सहित जनपद में छापा डालकर कर वसूलने से दूकानदार भयभीत नजर दिखे!

  जबकि पुरे प्रदेश भर में GST की 248 टीमें लगातार छापा मार कर लगभग करोड़ो रूपये की वसूली कर ली है ।अब तक की GST टीम द्वारा सबसे बड़ी कार्यवाही बताया जा रहा है कसया जाँच टीम में अधिकारी- राजेश कुमार,रबिन्द्र कुमार ,सुनिल कुमार,भरत चन्द्र गुप्ता ,बी के ओझा,एवं सहयोगी कर्मचारी  राजेश कुमार ,दिलीप कुमार सम्लित रहे । 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जनपद के कसया PWD के सामने मोबाइल की दुकान पर  सुबह से जाँच प्रर्किया चल रहा है।खरीद बिलों का मिलान बिक्री का मिलान एवं GST का लेखा/जमा मिलान चल रहा है ! अन्य कई जाँच की प्रक्रिया में है। कब किसकी बारी आयेगा कसया के ब्यवसाईं  लोग दहशत में है

129270cookie-checkGST ने कुशीनगर जनपद में मचाया हडकंप