December 21, 2024

ग्रामीण क्षेत्र का विकास करवाना ही हमारी प्राथमिकता : अरबिंद कुमार

Spread the love

अमिट रेखा से मुनीर आलम(राजन)की रिपोर्ट

बृजमनगंज शाहाबाद ग्रामीण क्षेत्र से भावी प्रधान प्रत्याशी अरबिंद कुमार ने मीडिया को बताया कि ग्रामीण क्षेत्र का विकास एवं चहुंमुखी विकास करना ही उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने दावा किया कि गरीब असहाय मजलूमों की समस्याओं का अधिकार के लिए मै हमेशा तात्पर्य रहूँगा। श्री अरविंद कुमार ने कहा कि भारतीय ग्रामीण जीवन कृषि पर आधारित है, कृषि ही लोगों का प्रमुख व्यवसाय है। गाँव में मौजूद जो लोग कुछ अन्य व्यवसाय भी करते है, तो उनका व्यवसाय प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कृषि पर भी निर्भर करता है। जिस किसान की बदोलत हमें भोजन मिलता है, वह खुद ही ढंग से दो वक़्त की रोटी नही जुटा पाता। दुख तो तब होता है, जब किसानों द्वारा पैदा किए गए अन्न को दुसरे लोग बेचकर ज्यादा मुनाफा कमाते है और किसान की दयनीय स्तिथि वैसी ही बनी रहती है।

28400cookie-checkग्रामीण क्षेत्र का विकास करवाना ही हमारी प्राथमिकता : अरबिंद कुमार