अमिट रेखा सत्य प्रकाश यादव
सहजनवाॅ गोरखपुर ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव जी के निर्देश पर हम समाजवादी कार्यकर्ता लगातार किसानों के बीच में जा रहे हैं एवं किसानों से वार्ता कर रहे हैं अपने विधानसभा क्षेत्र 324 सहजनवाॅ गोरखपुर में लगातार किसानों के बीच में रहने वाले युवा क्रांति मनोज यादव सहजनवाॅ आज सहजनवां विधानसभा में सबसे बड़े किसान 500 बीघा खेती करने वाले किसान संरक्षक श्री रामसेवक दास ने आज विधानसभा सहजनवाॅ के तमाम अपने साथी किसानों को बुलाकर के वार्ता किया और धरना दे रहे किसानों के समर्थन में एकजुट होने की बात कही ! किसान परिवार के नेता पूर्व प्रत्याशी सपा विधानसभा सहजनवां श्री मनोज यादव ने कहा कि किसान को अपनी फसल कहीं भी किसी राज्य में बेचने ने की छूट देने का प्रचार हो रहा है कि इससे किसान को फसल के अच्छे दाम मिल सकेंगे परंतु सच है कि इससे व्यापारी सबसे ज्यादा लाभान्वित होंगे ! किसान तो अपने सुबे में भी मंडियों तक नहीं पहुंच पाते हैं सभी किसान इतने संपन्न नहीं होते हैं कि वे दूसरे राज्यों तक जा पाएंगे , कारपोरेट घराने जरूर अपनी सुविधा अनुसार लूट करेंगे बिचौलियों और कंपनियों की कुदृष्टि किसान की फसल पर आएगी, भाजपा सरकार मंडियां खत्म करने के बाद किसान को की खेती को भी कारपोरेट खेती में बदल डालेंगी ! भाजपा राज में किसान कामगार श्रमिक और नौजवान सबसे ज्यादा हाल है किसानों को राहत देने की जगह कर्ज पर जीने की सलाह दी जा रही है उसको फसल की लागत का ड्योढ़ा मुल्य लेने और किसान की आय दोगुनी करने का सपना दिखाया गया था , क्रय केंद्र न खुलने से किसान को फसल का घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य भी नहीं मिला , गन्ना किसानों का 20 हजार करोड़ बकाया है , दलहन की खेती बर्बाद हो गई, 5 वर्ष में 60 हजार से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की , फल और सब्जियों के किसानों को औने पौने दाम पर उत्पाद बेचना पड़ा और ना बिकने पर फेंकना पड़ा ,पान की खेती करने वालों की कमर टूट गई ,फूलों की खेती भी बर्बाद हो गई, किसान विरोधी यह सरकार जरा सा भी किसानों का ध्यान नहीं दे रही है बस अपने मन की बात कर रही है हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से पूछना चाहते हैं कि जीएसटी के बारे में आपका कहना है कि जीएसटी के बारे में व्यापारी नहीं जानते ,खेती किसानी के बारे में किसान नहीं जानते ,शिक्षा के बारे में शिक्षक और छात्र नहीं जानते ,बच्चों का पालन पोषण और पैदा करने वाले मां बाप नहीं जानते तो क्या सारी जानकारी माननीय प्रधानमंत्री जी आपको ही है और आप मन की बात करते हैं, कभी देश हित की बात में ध्यान दीजिए आप ईस्ट ईस्ट इंडिया कंपनी से भी ज्यादा खतरनाक रास्ते पर इस देश को ले जा रहे हैं और इस देश को बेचने का काम कर रहे हैं आप कारपोरेट घरानों की कठपुतली बन कर रह गए हैं हम किसान यह मांग करते हैं कि अन्नदाता की मांग जायज है, किसानों की बात माने , मात्र दो कारपोरेट घराने के व्यापारियों से देश का भला होने वाला नहीं है ! इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से किसान संरक्षक बलुवा मठ के महंत श्री रामसेवक दास जी पूर्व जिलाउपाध्यक्ष सपा धर्मराज शर्मा पूर्व जिलासचिव बंशीधर यादव बृजनंदन यादव पप्पू पहलवान राजेश गौड़ दिनेश यादव दिनेश प्रजापति राम प्रताप सिंह सैंथवार गुड्डू सिंह स्वामी राम शुक्ला पीके सिंह बबलू शर्मा सत्येंद्र पहलवान भूलन पहलवान पन्नेलाल पहलवान सूरज निषाद संजय चौरसिया राम आशीष चौरसिया बुद्धू चौहान चंद्रमणि भारतीय सहित क्षेत्र के सैकड़ों किसान उपस्थित थे
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा