पुलिस प्रशासन का कोई खौफ नहीं सरकारी देशी शराब के ठेकेदार खुलेआम लूट रहें हैं पब्लिक को : सूत्र
अमिट रेखा सत्य प्रकाश यादव
ब्यूरो गोरखपुर-शासन द्वारा लोगों की सुविधा के लिए जगह-जगह देसी शराब की दुकान चलाने के लिए लाइसेंस जारी किया गया है और सभी दुकानदारों को सख्त निर्देश भी दिए गए हैं की बोतल पर जो प्रिंट रेट अंकित हों उसी दर पर बिक्री की जाए तथा किसी भी तरह की मिलावट खोरी ना की जाए ऐसा करते हुए जो भी दुकानदार मिले उनका लाइसेंस तुरंत निरस्त करते हुए उनके खिलाफ अबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाए लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें इसका कोई असर नहीं है वह आसानी से मिलावट कर लेते हैं ताजा मामला हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के पचौरी चौराहा की खुलेआम पब्लिक को लूटा जा रहा है वही सूत्रों का कहना है कि हर शीशी के पीछे 5 से ₹10 ले लेते है ! सूत्रों का यह भी कहना है कि यह कारोबार स्थानीय पुलिस की मदद से फल फूल रहा है जिसमें कहीं ना कहीं आबकारी विभाग भी इस धंधे में शामिल है ! बोतल पर बंटी बबली लैला लिखा हुआ है जबकि उसके अंदर नकली नकली शराब डालकर सील लगा दिया जाता है ! इसका स्वाद अलग होने की वजह से पता चल जाता है कि इसमें मिलावट कर दी गई है। यह भी कहना है कि हम लोग 50 की जगह 55 से ₹60 देते हैं फिर भी दारू फिर भी शराब असली नहीं मिलती है ! भाजपा गवर्नमेंट में यह तो आम बात है जो ऊपर से नीचे तक सब लोग कर रहे हैं तो यह लोग क्यों पीछे रहें ! भट्ठों का तो बल्ले बल्ले है खजनी थाने के अंतर्गत कुछ ऐसे भट्टे है जहां कच्ची शराब का धंधा जबरदस्त चल रहा है।
कुशीनगर में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी,10 से अधिक छात्र-छात्राएं घायल अमिट रेखा गोल्डेन…
मसीही कलीसिया बेरुआ चर्च में क्रिसमस के पूर्व हुई आराधना, कैंडल जलाकर शांति के लिए…
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…