Categories: KUSHINAGAR 1

गोरखपुर जिला अस्पताल में पांच दिनों से खत्म है रेबीज वैक्सीन मरीजों ने किया हंगामा

Spread the love

अमिट रेखा सत्य प्रकाश यादव

ब्यूरो गोरखपुर:-गोरखपुर जिला अस्पताल में एंटी रेबीज वैक्सीन (एआरवी) खत्म हो गए हैं। सोमवार को वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोगों ने इसे लेकर हंगामा किया। साथ ही सीएमओ से शिकायत करने कार्यालय पहुंच गए। इस पर सीएमओ ने किसी तरह 10 वायल एआरवी उपलब्ध कराए। इसके बाद 50 लोगों को वैक्सीन लगा। लेकिन इस बीच 200 से अधिक लोग वापस लौट गए। जानकारी के मुताबिक जिले में एंटी रेबीज वैक्सीन की किल्लत है। सीएचसी-पीएचसी पर वैक्सीन लग नहीं रहा है। इसकी वजह से सबसे अधिक भीड़ जिला अस्पताल में हो रही है। प्रतिदिन 150 से 200 से अधिक लोग वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं। सोमवार को काफी संख्या में मरीज वैक्सीन लगवाने पहुंचे थे। इस बीच अस्पताल प्रशासन ने वैक्सीन कक्ष के बाहर एआरवी खत्म होने की सूचना लगा दी। इसके बाद मरीज भड़क गए। अस्पताल प्रशासन ने काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने। उन्हें बताया गया कि अस्पताल में वैक्सीन पांच दिनों से खत्म है। इसे लेकर शासन को डिमांड भेजा गया है। इस पर मरीज नहीं माने। इसके बाद वह सीएमओ कार्यालय पहुंचकर सीएमओ से शिकायत की। किसी तरह सीएमओ ने 50 वायल अस्पताल प्रशासन को उपलब्ध कराया। तब जाकर 50 लोगों को वैक्सीन लगा। जिला अस्पताल में काफी संख्या में लोग एआरवी लगवाने पहुंच रहे हैं। कड़ाके के ठंड के बीच जिले में कुत्तों के काटने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अस्पताल में अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में 1310 वायल वैक्सीन के मिले थे। एक वायल में पांच लोगों को वैक्सीन लग रही है। एक महीने 20 दिन के अंदर 65 सौ लोगों को वैक्सीन लग गई।डेढ़ हजार वायल की मांग की गई  जिला अस्पताल के एसआईसी डॉ अभय चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि वैक्सीन संकट को देखते हुए 1500 वायल की मांग की गई है। अगले एक से दो दिन में वैक्सीन मिल जाएंगे। इसके बाद लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।

18850cookie-checkगोरखपुर जिला अस्पताल में पांच दिनों से खत्म है रेबीज वैक्सीन मरीजों ने किया हंगामा
Editor

Recent Posts

अमित शर्मा ने संभाला तमकुहीराज थाने का कमान, अपराधियों में मचा हड़कंप

गौ तस्कर और अपराधियों की खैर नहीं - प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा  आर.एन.पांडेय अमिट रेखा/तमकुहीराज।…

5 days ago

सांसद द्वारा सम्पन्न हुआ कार्यकर्ता सम्मान समारोह

अमिट रेखा/आर.एन.पांडेय तमकुहीराज। किसी भी दल के लिए कार्यकर्ता रीढ़ की हड्डी के समान होता…

1 week ago

आवास न मिलने की पात्र ने की शिकायत,आवास दिलाने के नाम पर पैसा लेने का लगाया आरोप

प्रधानमंत्री आवास न मिलने की पात्र ने की शिकायत सभासद प्रतिनिधि की सह पर आवास…

2 weeks ago

एंबुलेंस की टक्कर से एक की हुई मौत परिवार मे छाया मातम

एंबुलेंस की टक्कर से एक की हुई मौत परिवार मे छाया मातम  छात्र पुलिस भर्ती…

2 weeks ago

कार्यकर्ताओ को लेनी पड़ेगी भाजपा की सदस्यता- जिलाउपाध्यक्ष

कार्यकर्ताओ को लेनी पड़ेगी भाजपा की सदस्यता- जिलाउपाध्यक्ष .पीएम मोदी करेंगे अभि‍यान की शुरुआत -…

2 weeks ago

बघौचघाट थाने की होने लगी किरकिरी

   बघौचघाट थाने की होने लगी किरकिरी .श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर लगी भीड़ , कुछ…

2 weeks ago