मेहरौना लार
गाँधी,तिलक,टैगोर के देश और श्री श्री 1008 देवरहवा बाबा की तपोस्थली देवरिया के लार बाजार में एक ऐसा स्थान जो कुछ अराजक तत्वों का जमावड़ा होने के कारण रूढ़िवादिता एवं अज्ञानतावश “गजेड़ी मोड़” रख दिया गया।सड़क बनते समय और नाम लिखते समड़ लोक निर्माण के अधिकारी भी इस ध्यान नहीं दिये।इसके साथ ही साथ लार नगर पंचायत भी इसको सुधरवना उचित नहीं समझा।कारण जो भी हो लेकिन यह नाम वर्तमान परिप्रेक्ष्य में किसी भी दशा में सम्यक और समिचिन नहीं हैं।अतः क्षेत्र के समाजसेवी और पेशे से शिक्षक प्रसेन जीत सिंह ने सरकार एवं प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द इसका नाम बदलकर “गांधी मोड़” किया जाय।
417100cookie-checkगजेड़ी मोड़ का नाम गांधी मोड़ करने की मांग
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत