अमिट रेखा /महताब आलम /समउर /कुशीनगर
पटहेरवा थाना क्षेत्र के गंगुआ बाजार में शुक्रवार की दोपहर ढाई बजे तब अफरा तफरी मच गई जब नशे में धुत चालक फिल्मी अंदाज में स्कार्पियो दौड़ाने लगा अनियंत्रित स्कार्पियो बीच बाजार में सड़क किनारे गिराए गए मिट्टी के ढेर में फस गयी जिससे कोई बड़ा हादसा नही हुआ।मौके पर जुटे लोगो ने गाड़ी को बाहर निकलवाते हुए किसी दूसरे चालक से गाड़ी उसके घर भेजवाया।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर ढाई बजे के करीब समउर तमकुही मार्ग से निकल कर गंगुआ बाजार होते हुए रकबा जाने वाले मार्ग पर एक स्कार्पियो का चालक समउर की तरफ से तेज रफ्तार में गंगुआ बाजार पहुचा।बाजार में पहुचते ही चालक ने फिल्मी अंदाज में तेज रफ्तार से स्कार्पियो दौड़ाने लगा यह देख बाजार में भगदड़ मच गई ।चालक की हरक्क्त देख लोग जान बचाकर इधर उधर भागने लगे।इसी बीच स्कार्पियो अनियंत्रित होकर सड़क से उतरते हुए सड़क किनारे लगने वाले बाजार में गिराए गए मिट्टी के ढेर में फंसकर बन्द हो गयी तब जाकर लोगो के जान में जान आयी।मौके पर जुटे लोगों ने जब चालक के पास पहुचे तो चालक नशे में धुत था।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक व गाड़ी की पहचान इसी थाना क्षेत्र के रकबा गांव का होने के चलते व बाजार में उस गांव के लोगो के मौजूद होने के कारण लोगो ने चालक की खातिर दारी न करते हुए गाड़ी को मिट्टी के ढेर से बाहर निकलवाते हुए दूसरे चालक के द्वारा गाड़ी को रकबा भेजवाया। जिस जगह पर चालक गाड़ी लहरा कर फिल्मी अंदाज में चला रहा था वहां एक प्राइवेट स्कूल संचालित है जिसमें अच्छे खासे बच्चे पढ़ते है।अगर छुट्टी के समय चालक इस प्रकार की हरक्क्त किया होता तो शायद बहुत बड़ी घटना घट सकती थी।
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं अमिट रेखा…
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखो रूपये…
प्रधान मंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र सिधुआ बाजार में हुआ उद्घाटन कुशवाहा हेल्थ केयर के…