अमिट रेखा /महताब आलम /समउर /कुशीनगर
पटहेरवा थाना क्षेत्र के गंगुआ बाजार में शुक्रवार की दोपहर ढाई बजे तब अफरा तफरी मच गई जब नशे में धुत चालक फिल्मी अंदाज में स्कार्पियो दौड़ाने लगा अनियंत्रित स्कार्पियो बीच बाजार में सड़क किनारे गिराए गए मिट्टी के ढेर में फस गयी जिससे कोई बड़ा हादसा नही हुआ।मौके पर जुटे लोगो ने गाड़ी को बाहर निकलवाते हुए किसी दूसरे चालक से गाड़ी उसके घर भेजवाया।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर ढाई बजे के करीब समउर तमकुही मार्ग से निकल कर गंगुआ बाजार होते हुए रकबा जाने वाले मार्ग पर एक स्कार्पियो का चालक समउर की तरफ से तेज रफ्तार में गंगुआ बाजार पहुचा।बाजार में पहुचते ही चालक ने फिल्मी अंदाज में तेज रफ्तार से स्कार्पियो दौड़ाने लगा यह देख बाजार में भगदड़ मच गई ।चालक की हरक्क्त देख लोग जान बचाकर इधर उधर भागने लगे।इसी बीच स्कार्पियो अनियंत्रित होकर सड़क से उतरते हुए सड़क किनारे लगने वाले बाजार में गिराए गए मिट्टी के ढेर में फंसकर बन्द हो गयी तब जाकर लोगो के जान में जान आयी।मौके पर जुटे लोगों ने जब चालक के पास पहुचे तो चालक नशे में धुत था।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक व गाड़ी की पहचान इसी थाना क्षेत्र के रकबा गांव का होने के चलते व बाजार में उस गांव के लोगो के मौजूद होने के कारण लोगो ने चालक की खातिर दारी न करते हुए गाड़ी को मिट्टी के ढेर से बाहर निकलवाते हुए दूसरे चालक के द्वारा गाड़ी को रकबा भेजवाया। जिस जगह पर चालक गाड़ी लहरा कर फिल्मी अंदाज में चला रहा था वहां एक प्राइवेट स्कूल संचालित है जिसमें अच्छे खासे बच्चे पढ़ते है।अगर छुट्टी के समय चालक इस प्रकार की हरक्क्त किया होता तो शायद बहुत बड़ी घटना घट सकती थी।
More Stories
भाजपा नेत्री रूपम सिंह ने 1101 लोगों को बनाई भाजपा का सक्रिय सदस्य
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सफाईकर्मी
सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एसओ