October 18, 2024

गंगा सप्तमी के अवसर पर हुई नारायणी की पूजा

Spread the love

अमिट रेखा/ अजय तिवारी /नेबुआ नौरंगिया

खड्डा/कुशीनगर: पनियहवा स्थित छितौनी बगहा रेल पुल के पास मां नारायणी सामाजिक कुंभ स्थल पर गंगा सप्तमी के अवसर पर मां नारायणी सामाजिक कुम्भ आयोजन समिति के द्वारा पूजन व आरती का आयोजन किया गया।
नारायणी सामाजिक कुम्भ के संयोजक मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि मान्‍यता है कि जिस दिन मां गंगा का प्राकट्य हुआ था उस दिन वैशाख मास के शुक्‍ल पक्ष की सप्‍तमी थी। दिन गंगा स्नान, व्रत-पूजा और दान का विशेष महत्व है। जो लोग किसी कारण से इस दिन गंगा नदी में स्नान नहीं कर सकते, वो घर पर ही पानी में गंगाजल मिलाकर नहा सकते हैं। ऐसा करने से तीर्थ स्नान का ही पुण्य मिलता है। गंगा व सहायक नदियों पर आयोजन करना चाहिए।
इस अवसर पर विकास सिंह, अरविन्द पाण्डेय,मनीष शर्मा, देवेंद्र मल्ल,अंकित मिश्रा, सुनील यादव,यशवंत सिंह, कर्ण यादव, अमरनाथ गुप्ता,योगेश शर्मा, नीरज तिवारी आदि लोग उपस्थित थे

118290cookie-checkगंगा सप्तमी के अवसर पर हुई नारायणी की पूजा