फरेंदा तहसील सभागार में जनपद विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करते नोडल अधिकारी मंडला आयुक्त गोरखपुर

schedule
2020-12-29 | 13:00h
update
2020-12-29 | 13:00h
person
amitrekha.com
domain
amitrekha.com
फरेंदा तहसील सभागार में जनपद विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करते नोडल अधिकारी मंडला आयुक्त गोरखपुर
Editor December 29, 2020 1 min read

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महाराजगंज

महराजगंज,जनपद नोडल अधिकारी मण्डलायुक्त गोरखपुर श्री जयन्त नार्लिकर द्वारा जनपदीय विकास कार्यो की समीक्षा बैठक जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ फरेन्दा तहसील सभागार में की गयी ।
समीक्षा बैठक में वर्ष 2017-18 व 18-19 की स्वीकृत हेल्थ वेलेन्स अन्तर्गत पी0ए0सी व सी0 एच0सी का निमार्ण कार्य अधूरा होने के कारण प्रोजेक्ट मैनेजर अमित कुमार पाण्डेय उ0प्र0संघ सहकारी लि0 को निलम्बित करने तथा मधवलिया गोसदन में पशु सेड निमार्ण में अनियमितता एंव आर0ई0एस0 के एक्शीयन अबरार अहमद द्वारा नोडल अधिकारी को भ्रामक सूचनायें उपलब्ध कराने पर अग्रिम आदेश तक वेतन बाधित करने का आदेश व शासन को पत्र लिखने का निर्देश संयुक्त विकास आयुक्त गोरखपुर को दिया । साथ ही सी0डी0ओ को निर्देश दिया कि प्रारम्भिक एंव टेक्निकल चाज की रिर्पोट प्रस्तुत किया जाय ।
आगंनवाडी केन्द्रो की वर्ष 2015 से निमार्ण व शौचालय निमार्ण तथा पानी की ब्यवस्था से अभीतक आर0ई0एस0द्वारा सही नही कराने पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए राज पंचायत विभाग के पत्र व आर0ई0एस0के कार्यो की चाज सी0डी0ओ0 पवन अग्रवाल को सौपा तथा रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया ।
नोडल अधिकारी ने विन्दुवार समीक्षा में कोविड 19 में वैक्शीलेसन,तथा कोविड की जाच में आर आर टी टीम के कार्यो को सुदृढ ढंग से करने हेतु निर्देशित किया । संस्थागत प्रसव तथा स्वास्थ्य के कार्यो में और बेहत्तर कार्य हेतु कहा । उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग अपने कर्तब्यो के प्रति सचेष्ट रहे । निगेटिविटी को छोडे,साकारात्मक कार्य पर ध्यान दे । जिन विभागो की विकास में भवने निमार्णाधीन है वह अधिकारी निरन्तर कार्यो की निगरानी करें तथा प्रगति की सूचना डी0एम0 और हमें उपलब्ध कराये । धान क्रय में 10 बडे खरीद,पेमेन्ट व 10 छोटी छोटी खरीद तथा पेमेन्ट की जाच करने हेतु डिप्टी आर0एम0ओ0को निर्देशित करते हुए सूची को उपलब्ध कराने तथा सत्यापन के सी0डी0ओ0 हेतु निर्देश दिया ।
स्वामित्व योजना व अविवादित वरासत में एस डी एम व तहसीलदार डाटा जल्द से जल्द पूर्ण करा लें । किसान सम्मान निधि में पात्र तथा अपात्र व डाटा अलग अलग कर सत्यापन हेतु तहसीलो को भेजे तथा जिन किसानो की सत्यापन में ऋटिया है और पेंशन नही मिला उनकी भी सूची बनाये जाने का निर्देश उप कृषि निदेशक प्रसार को दिया । जिलाधिकारी डा0 उज्ज्ववल कुमार द्वारा नोडल अधिकारी का स्वागत करते हुए जिला स्तरीय सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपन कार्यो के प्रति सजग रहें । किसी कार्य में कोई ब्यवधान है तो सज्ञांन में लाया जाय ।
बैठक में संयुक्त आयुक्त उग्रसेन पाण्डेय, अपर आयुक्त रतिभान,ए0डी0स्वास्थ्य जे0एन0त्रिपाठी,सी0डी0ओ0पवन अग्रवाल,सी एम ओ,एसडीएम,सी0ओ0फरेन्दा तथा जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।

Advertisement

Like224 Dislike28
1854cookie-checkफरेंदा तहसील सभागार में जनपद विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करते नोडल अधिकारी मंडला आयुक्त गोरखपुरyes
Post Views: 284

More Stories

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
amitrekha.com
Privacy & Terms of Use:
amitrekha.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
08.08.2024 - 13:48:40
Privacy-Data & cookie usage: