December 22, 2024

फैजाने गरीब नवाज कॉन्फ्रेंस व जश्न-ए- दस्तारबंदी आज

Spread the love

फैजाने गरीब नवाज कॉन्फ्रेंस व जश्न-ए- दस्तारबंदी आज

तरकुलवा, देवरिया।।
तरकुलवा के सोन्हुला रामनगर मदरसा अहले सुन्नत दारुल उलूम गरीब नवाज में जलसा-ए- दस्तारबंदी का आयोजन किया गया है जिसमें मौलाना रूहुल अमीन साहब किबला जबलपुरी व हजरत मौलाना गुलाम गौस साहब, हजरत मौलाना कमरुद्दीन साहब किबला पडरौना से तशरीफ ला रहे हैं व शायरे इस्लाम तौकीर रजा इलाहाबादी हाफिज अहमद रजा गोंडा से चलकर तशरीफ ला रहे हैं लकीरे जलसा मौलाना नज़्म इलाहाबादी व जलसे की सरपरस्ती सूफी मोहम्मद कलीम साहब किबला जलसे की सदारत मौलाना मनउव्वर अली गरीब नवाज सोन्हुला रामनगर में शाम से होगा जलसे की कयारत हाफिज बैतुल्लाह साहब व नौजवनाने कमेटी सोन्हुला रामनगर के द्वारा किया गया है

136170cookie-checkफैजाने गरीब नवाज कॉन्फ्रेंस व जश्न-ए- दस्तारबंदी आज