एसपी के ऑफिस का नाम बेचकर कथित पत्रकार कर रहे दलाली ऑफ़िस से पत्रकार के पास फोन आना सही या झूठ- आडियो वायरल
आखिर किसने किया था एसपी आफिस से कथित पत्रकार को फोन ? क्या महिला ने मुकदमा लिख जाने के बाद भी पुनः कार्यालय में की थी शिकायत – बना जांच का विषय
बघौचघाट,देवरिया।। जनपद देवरिया विकास खण्ड पथरदेवा के थाना क्षेत्र में आज कुछ कथित पत्रकार एसपी ऑफ़िस का नाम बेचकर व गुमराह करके जनता को लूटने व परेशान करने का काम कर रहे है। थाना क्षेत्र बघौचघाट में इन दिनों एक ऐसा ही आडियो वायरल होते सुना जा रहा है जिसमे कथित व्यक्ति/पत्रकार यह कह रहा है कि एसपी आफिस से फोन आया था, महिला का नंबर दो वह कुछ अन्य लोगो का नाम बढ़ा रही है। मेरे पास एसपी ऑफिस से फोन आया था। अब सवाल यह उठता है कि पहले तो कथित पत्रकार आडियो में गाली सहित बात कर रहा है। दूसरा आखिर क्या कथित पत्रकार एसपी आफिस से कनेक्ट होकर ऐसा कार्य कर रहा है जो स्वयं जिला कप्तान भी नही जानते है अथवा एसपी कार्यालय से साठ गाठ बनाकर वास्तव में कथित पत्रकार धन उगाही के साथ अपना वर्चस्व बना रहा है या एसपी कार्यालय को बदनाम कर रहा है। यह एक जांच का विषय थाना क्षेत्र में बना हुआ है की महिला के द्वारा मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुनः एसपी ऑफिस में शिकायत की गई थी , शिकायत की खबर पर क्या एसपी आफिस से वास्तव में फोन कथित व्यक्ति/ पत्रकार के पास आई थी। क्या है सचाई पर्दाफास जरूरी। मामला मेंदीपट्टी ग्राम सभा / बघौचघाट / देवरिया- सूत्र
More Stories
प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही तरकुलवा के मुसहरी और पड़ियापार में आयोजित कार्यक्रम में हुए उपस्थित
कृषि मंत्री ने पुराने कार्यकर्ताओ को दिया सम्मान बनाया मंडल संयोजक
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा