महराजगंज: 66वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सिद्धार्थनगर-II की सीमा चौकी खैराघाट के समवाय प्रभारी उप निरीक्षक अजित सिंह राजावत को विश्वनीय मुखविर के द्वारा सूचना मिली थी कि एक बॉलेरों पिकअप नेपाल से अवैध रास्ते से लाया जायेगा सूचना को गंभीरता से लेते हुए समवाय प्रभारी द्वारा एक गस्ती दल का गठन किया गया तथा सभी संदिग्ध जगह पर नजर रखी जा रही थी । समय 0840 बजे एकडीहावा गांव के पास नेपाल से भारत की एक पीक उप आते दिखाई दिया। गश्ती दल के द्वारा घैरा डाल के बॉलेरों पिकअप को रोक लिया गया । जांच करने पर पिकअप पर मटर- 1400 किलोग्राम (28 बोरी ) छुआरा- 1450 किलोग्राम (29 बोरी) पाया गया। साथ मे 01 तस्कर को पकड़ा गया है। पकडा गया तस्कर का नाम रमाशंकर यादव उम्र 28 वर्ष पिता – ध्रुव यादव वॉर्ड नं – 05, जिला -गोरखपुर है l पकड़े गए सामान एव तस्कर को कस्टम कार्यालय नौतनवा को अग्रेसीत कारवाही हेतु सांप दिया गया है।
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं अमिट रेखा…
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखो रूपये…