दो नंबर ईंट से कराया जा रहा है खड़ंजा का कार्य
अमिट रेखा/अजय तिवारी/ नेबुआ नौरंगिया
कुशीनगर जिले के विकासखंड नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा लक्ष्मीपुर में जिला पंचायत कोटे से खड़ंजा का कार्य कराया जा रहा है जिसके अंदर दो नंबर का ईट का प्रयोग किया जा रहा है जिसके वजह से पूरे ग्रामवासी उसका विरोध कर रहे हैं वहीं बहुत से लोगों का यह भी कहना है कि जिस ठेकेदार के द्वारा यह लंबे खड़ंजे का काम कराया जा रहा है उस पर मिट्टी खेत से काट कर के डाला जा रहा हैं जिससे किसानों के खेत को काफी नुकसान हो रहा है इतना ही नहीं जब मीडिया कर्मियों ने मौके का जायजा लिया तो यह बात सामने आई कि रोड के किनारे से ही मिट्टी को काटकर के खड़ं जा के ऊपर डाला जा रहा है जिससे पता चला है कि रोड के ठेकेदार के द्वारा सरकारी धन को बर्बाद करने का पूरा पूरा प्लान कर लिया गया है इसीलिए नहीं बाहर से मिट्टी लाया जा रहा है और ना ही एक नंबर एक से काम कराया जा रहा है अगर इसी तरह से चलता रहा तो जिस खड़ंजा का कार्य कराया जा रहा है वाह खडंजा एक सीजन नहीं चल पाएगा
बांसी नदी के जीर्णोद्वार हेतु 08 अक्टूबर को सफाई अभियान के लिए नामित किए गए…
हिंदू समाज के अंतिम सम्राट राजा हेमचंद्र विक्रमादित्य के जन्म दिवस के विजय दिवस पर…
कुशीनगर जिले के रामकोला नगर पंचायत के बगल के गांव में सोशल आडिट टीम द्वारा…
72 घंटे से अंधेरे मे रहने को मजबूर विद्युत उपभोक्ता, विद्युत कर्मियों की निजी गुटबाज़ी…
आधी-तूफान का कहर 48 घंटे बाद चमकी रोशनी- फाजिलनगर ,जेई सरताज अली की टीम बनी…
जिलाधिकारी ने सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं विद्यालय प्रधानाचार्यो के साथ बैठक किया अमिट रेखा/राकेश…