October 10, 2024

दो नंबर ईंट से कराया जा रहा है खड़ंजा का कार्य

Spread the love

दो नंबर ईंट से कराया जा रहा है खड़ंजा का कार्य

अमिट रेखा/अजय तिवारी/ नेबुआ नौरंगिया

 

कुशीनगर जिले के विकासखंड नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा लक्ष्मीपुर में जिला पंचायत कोटे से खड़ंजा का कार्य कराया जा रहा है जिसके अंदर दो नंबर का ईट का प्रयोग किया जा रहा है जिसके वजह से पूरे ग्रामवासी उसका विरोध कर रहे हैं वहीं बहुत से लोगों का यह भी कहना है कि जिस ठेकेदार के द्वारा यह लंबे खड़ंजे का काम कराया जा रहा है उस पर मिट्टी खेत से काट कर के डाला जा रहा हैं जिससे किसानों के खेत को काफी नुकसान हो रहा है इतना ही नहीं जब मीडिया कर्मियों ने मौके का जायजा लिया तो यह बात सामने आई कि रोड के किनारे से ही मिट्टी को काटकर के खड़ं जा के ऊपर डाला जा रहा है जिससे पता चला है कि रोड के ठेकेदार के द्वारा सरकारी धन को बर्बाद करने का पूरा पूरा प्लान कर लिया गया है इसीलिए नहीं बाहर से मिट्टी लाया जा रहा है और ना ही एक नंबर एक से काम कराया जा रहा है अगर इसी तरह से चलता रहा तो जिस खड़ंजा का कार्य कराया जा रहा है वाह खडंजा एक सीजन नहीं चल पाएगा

111720cookie-checkदो नंबर ईंट से कराया जा रहा है खड़ंजा का कार्य