Categories: EDITOR A

दलहनी तिलहनी फसलों की माँहू तथा अन्य कीटों से करें सुरक्षा- जिला कृषि रक्षा अधिकारी

Spread the love

दिनेश गुप्ता-

देवरिया

जिला कृषि रक्षा अधिकारी रतन शंकर ओझा ने बताया है कि वर्तमान में मौसम में हो रहे आकस्मिक बदलाव, नमी, बदली तथा तेज हवाओं के कारण दलहनी फसलों (चना मटर अरहर) तथा तिलहनी फसल-सरसों व साथ ही गेहू पर भी माहूं कीट तथा अन्य फलीभेदक कीटों का प्रकोप हो सकता । फसलों की सुबह-शाम निगरानी अत्यंत आवश्यक है। यह मौसम मांहूँ कीट की तेज वृद्धि में सहायक है। उन्होंने बताया है कि मांहूँ कीट हरे रंग के, 3 मि.मी. लम्बे, चुभाने व चूसने वाले मुखांग के साथ समूह में रहने वाले कीट हैं। इसके शिशु व प्रौढ पौधों के कोमल तनों, फूलों, नई पत्तियों आदि से रस चूसकर उन्हें कमजोर व क्षतिग्रस्त कर देते हैं तथा पत्तियों पर मधुस्राव कर देते है जिस पर काले कवक का प्रक्रोप हो जाता है एवं प्रकाश संश्लेषण की क्रिया बाधित होती है इस कीट का प्रकोप जनवरी से मार्च तक रहता है। यूरिया नाइट्रोजन की अधिक मात्रा एवं पोटाश की कमी होने पर मांहूँ का प्रकोप बढ़ने की सम्भावना होती है। मांहूँ का अधिक प्रकोप होने पर गेहूँ की बालियां व सरसों में दाने नहीं भर पाते। यदि खेत में कहीं इन कीटों का प्रकोप दिखाई दे तो किसानों को सतर्क हो जाना चाहिए, क्योंकि इसकी संख्या बहुत तेजी से बढती है। मांहूँ कीट अण्डा न देकर सीधे शिशु कीटों को जन्म देते है, जो तुरन्त सरसों की फलियों व डण्ठियों से रस चूसना शुरू कर देते है।
उन्होने बताया है कि इनके नियंत्रण के लिए डाइमेथोएट 30 ई.सी. की 1 लीटर मात्रा या मिथाईल ओ डिमेटान 25 ई.सी. की एक लीटर या क्लोरपायरीफास 20 ई.सी. की 1 लीटर या इमिडाक्लोप्रिड 17.8 प्रतिशत एस एल में से किसी एक रसायन को 500 लीटर पानी में घोलकर फ्लैटफैन नाजल स्प्रेयर से छिडकाव कर दें। सरसों में आरा मक्खी, बालदार सूड़ी आदि कीटों के प्रकोप होने पर मैलाथियान 5 प्रतिशत धूल की 25 किग्रा/प्रति हेक्टेअर में प्रयोग/बुरकाव करें। चना मटर अरहर फसलों में फलीछेदक कीट की सूडियों का प्रकोप हो सकता है। यह कीट फूलों में ही अण्डे दे सकता है या अविकसित फलियों/पाड्स में अण्डे देता है जिससे बाद में सूड़ियां निकल कर फली/पाड़ के अंदर ही अंदर दानों को खा जाती हैं, जिससे फलियों में दाने नहीं बन पाते व उत्पादन प्रभावित होता है । इनके लिए उक्त संस्तुत रसायनों का या मोनोक्रोटोफास 36 ई.सी. (750 मि.ली./हेक्टेअर) या फेनवेलरेट 20 ई.सी. की 750 मिली/हेक्टेअर लगभग 500 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। प्रकोप नियंत्रित होने तक प्रत्येक 10-15 दिन के अंतराल पर उक्त रसायनों का बदल-बदल कर 2-3 छिड़काव करना चाहिए। खेतों में नीम की खली का प्रयोग करें जो मृदा में जीवांश (आर्गेनिक मैटर) की मात्रा बढ़ाने के साथ जैव कीटनाशी के रूप में मिट्टी में उपस्थित कीटों, लारवा आदि को भी नष्ट कर देता है।

42680cookie-checkदलहनी तिलहनी फसलों की माँहू तथा अन्य कीटों से करें सुरक्षा- जिला कृषि रक्षा अधिकारी
Editor

Recent Posts

बीस वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर कर ली अपनी जीवन लीला समाप्त

बीस वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर कर ली अपनी जीवन लीला समाप्त अमिट रेखा नन्हे…

4 days ago

भाजपा नेत्री रूपम सिंह ने 1101 लोगों को बनाई भाजपा का सक्रिय सदस्य

    यूपी में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर प्रदेश भर…

2 weeks ago

ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सफाईकर्मी

  - ग्राम पंचायतों में होना है आरआरसी सेंटर, खाद गड्ढे व सोख्ता का निर्माण…

3 weeks ago

सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एसओ

सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एस - महिला सुरक्षा जागरूकता…

4 weeks ago

न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया दमखम –

कंपोजिट विद्यालय भगवानपुर के छात्रों का रहा दबदबा - राकेश निषाद व बंधन चौहान बने…

4 weeks ago

जोड़ की अवधारणा से संबंधित कक्षा-कक्षीय चुनौतियों पर हुई चर्चा कक्षा एक तथा दो की पाठ्य पुस्तकों में हुआ है बदलाव –

छात्रों को भाषा व गणित में दक्ष बनाना है प्रशिक्षण का उद्देश्य दुदही बीआरसी परिसर…

4 weeks ago