December 23, 2024

– दफ्तरी बाबू के पद पर कार्यरत विनोद पासवान जी के निधन के पर शोक

Spread the love

– दफ्तरी बाबू के पद पर कार्यरत विनोद पासवान जी के निधन के पर शोक

नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जयसवाल ने शोक संवेदना व्यक्त किया

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज

 

फरेंदा खुर्द निवासी नगर पंचायत आनन्द कार्यालय में दफ्तरी बाबू के पद पर कार्यरत विनोद पासवान जी का निधन हो गया। उसके उपरांत उनके घर व नगर पंचायत कार्यालय पर नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल व सभी सभासद अपने सभी कर्मचारियों के साथ शोक संवेदना व्यक्त किया। वहां मौजूद आशीष जायसवाल कमलेश शर्मा और भी लोग उपस्थित रहे। लोगों ने दो मिनट का मौन रखा।
ईश्वर उनकी पूण्य आत्मा को शांति प्रदान करें व परिजनों को इस दुःख को सहने के संबल प्रदान करें l

33410cookie-check– दफ्तरी बाबू के पद पर कार्यरत विनोद पासवान जी के निधन के पर शोक