अमिट रेखा दिनेश गुप्ता
भटनि देवरिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की अनंतिम सूची जारी होने के बाद आपत्तियां आने लगी है। पहले दिन केवल ग्राम प्रधान पद पर हुए आरक्षण को लेकर 22 आपत्तियां आई हैं। जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत सदस्यों व ब्लाक प्रमुख के पद पर एक भी आपत्ति नहीं आई है।जिला पंचायत राज अधिकारी आनंद प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि भागलपुर, रामपुर कारखाना, देवरिया सदर, बैतालपुर, सलेमपुर, भाटपाररानी ब्लाक से एक-एक, गौरीबाजार चार, लार 12 आपत्तियां आई हैं। 23 मार्च तक आपत्तियां ली जाएंगी। उनके कार्यालय में आपत्तियों का एकत्रीकरण के बाद जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति 24 व 25 मार्च को निस्तारित करेगी।सूची का अंतिम प्रकाशन 26 मार्च को किया जाएगा। पूरे दिन रही सुप्रीम कोर्ट में मामला पहुंचने की चर्चापंचायत चुनाव में आरक्षण लागू करने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचने पर गांवों में चर्चा का माहौल रहा। लोगों का कहना था कि आरक्षण पर जल्द निर्णय नहीं आया तो चुनाव आगे बढ़ सकता है। फिलहाल सभी की निगाहें सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिका है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने प्रदेश सरकार को वर्ष 2015 के आधार पर आरक्षण सूची तैयार करने का निर्देश दिया था। इसके खिलाफ शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल की गई है। याचिकाकर्ता ने शीर्ष कोर्ट से हाईकोर्ट के फैसले पर विचार करने की मांग की है। याचिकाकर्ता का कहना है कि हाईकोर्ट में उनका पक्ष नहीं सुना गया। समीकरण बदलते ही गांवों में बढ़ी सरगर्मीनए सिरे से आरक्षण व्यवस्था लागू होने के बाद अधिकतर गांवों के समीकरण बदल गए हैं। कहीं निराशा तो कहीं खुशी देखी जा रही है। दावेदार अभी से समर्थकों को सहेजने में लगे गए हैं। दावेदारों ने अपना बैनर पोस्टर भी टांग दिया था लेकिन आरक्षण से समीकरण बदलने के बाद निराश हो गए हैं। कई गांवों में पुरुष दावेदार तैयारी में लगे थे लेकिन महिलाओं के लिए सीट आरक्षित होने के बाद अपने परिवार की महिला को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी में है। इंटरनेट मीडिया पर विशेष नजर रखेगी पुलिस टीमदेवरिया: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व होली के मद्देनजर जिले में इंटरनेट मीडिया पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। जिसके तहत साइबर सेल में दो इंस्पेक्टर, एक उप निरीक्षक समेत पांच पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। जो इंटरनेट मीडिया की गतिविधियों को परखेंगे।रंगों के त्योहार होली व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की भी तैयारी चल रही है। गांवों में राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गई है। बैनर-पोस्टर लगने के साथ ही गांव के लोग कई गुटों में बंट गए हैं। इंटरनेट मीडिया पर भी पंचायत चुनाव लड़ रहे दावेदार सक्रिय हो गए हैं। एक-दूसरे पर कमेंट भी होने लगा है।इसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र ने जिले की इंटरनेट मीडिया सेल को और मजबूत कर दिया है। साइबर सेल से इंटरनेट मीडिया सेल में निरीक्षक अश्वनी राय, अपराध शाखा से श्यामानंद राय, साइबर सेल से उप निरीक्षक मुकेश मिश्र, कंप्यूटर आपरेटर दूधनाथ प्रजापति को गौरीबाजार थाने से इंटरनेट मीडिया सेल में तैनाती कर दी है। जबकि एक सिपाही पहले से ही इंटरनेट मीडिया सेल में तैनात है। यह टीम इंटरनेट मीडिया के साथ ही सी-प्लान पर भी विशेष नजर रखेगी और हर गतिविधि पर लोगों से चर्चा करेगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर नजर रखने के लिए टीम गठित की गई है।
ReplyForward |
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत