अमिट रेखा देवरिया ब्यूरो-
जनपद देवरिया के ब्लाक पथरदेवा के अंतर्गत थाना बघौचघाट में आज एसपी श्रीपति मिश्र के द्वारा थाने के अंदर बने गोलंबर का उद्घाटन किया गया। बतादे की इस गोलंबर का कार्य पूर्व थाना प्रभारी रहे विनय सिंह के द्वारा सुरुवात की गई थी। बीच बीच मे कई थानेदार आते गए परन्तु उन सभी के द्वारा मंदिर और थाने के अंदर कुछ न कुछ कार्य होते रहे है परंतु गोलंबर के छत का कार्य संजय कुमार सिंह के कार्यकाल मे पूर्ण किया गया था। संजय कुमार सिंह के साथ ही साथ कई समाजसेविको ने अपना अहम योगदान भी दिया था। आज गोलंबर की सफाई रँगाई पोताई सहित वायरिंग का कार्य पूर्ण कराने का कार्य वर्त्तमान थाना प्रभारी नरेंद्र राय के द्वारा सम्पूर्ण हुआ जिसका उद्घाटन एसपी देवरिया श्रीपति मिश्र के द्वारा किया गया। क्षेत्र के सम्मानित नेता व कार्यकर्ता सहित ग्राम प्रधान की उपस्थिति बनी रही।
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं अमिट रेखा…
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखो रूपये…