सोनू कुमार-अमिट रेखा तरकुलवा देवरिया।विकासखंड तरकुलवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुल 58 का टीकाकरण हुआ। जिस में तरकुलवा की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ अमित कुमार एवं हेल्थ सुपरवाइजर मुन्ना यादव द्वारा गांव-गांव में जाकर के 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण के लिए उत्साहित कर रहे हैं जिसेसे गांव में काफी लोग उत्साह पूर्वक कोरोना का टीका लगवा रहे हैं इस कार्य में डॉ विनोद चौधरी, कादंबरी स्टाफ नर्स अनिल कुमार रितेश सिंह जयप्रकाश यादव टीका कर्मी सीमा यादव अपने कार्यों को काफी सराहनीय ढंग से कर रहे हैं।
527800cookie-check*देवरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरकुलवा पर ग्राम तवाकलपुर से 50 साल से ऊपर के लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया*
More Stories
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा
कुशीनगर में परिवहन विभाग की मिली भगत से जालसाज फाइनेंसर की भरमार