September 8, 2024

डीएम व एसपी ने सलेमपुर सांसद के साथ वैक्सीनेशन एवं गेहूॅ क्रय केन्द्रों का किया निरीक्षण

Spread the love


—— दिये आवश्यक निर्देश
—-अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराये जाने हेतु लोगो से किया गया अपील

अमिट रेखा दिनेश गुप्ता
तहसील प्रभारी

देवरिया जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र आज से प्रारम्भ 18 से 44 वर्ष के लोगो के टीकाकरण कार्य हेतु नगर में स्थापित 3 वैक्सीनेशन सेन्टरों का निरीक्षण किये। भाटपाररानी तहसील अन्तर्गत सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा के साथ वे गेहूॅ क्रय केन्द्र, जसुई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, भाटपाररानी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं खामपार में निर्माणाधीन राजकीय आयुर्वेदिक विद्यालय का भी निरीक्षण आज किये।
जिलाधिकारी श्री निरंजन पुलिस अधीक्षक के साथ जिला चिकित्सालय में इमरजेन्सी के निकट वैक्सीजेशन सेन्टर का जायजा लेने पहुॅचें, उसके उपरान्त दीवानी न्यायालय में स्थापित वैक्सीनेशन सेन्टर का भी जायजा लिये। मीडिया के लिये नागरी प्रचारिणी सभा में लगये गये विशेष वैक्सीनेशन सेन्टर में भी वे पहॅुच कर वैक्सीनेशन सेन्टर का निरीक्षण किये। जिलाधिकारी ने इस दौरान वैक्सीनेशन कार्य में लगे स्वास्थ्य कर्मियों एवं अन्य जुडे कर्मियों को निर्देश दिया कि वे सुचारु रुप से लोगो का वैक्सीनेशन करें। उन्होने पूछताछ करते हुए कहा अधिक से अधिक लोगो का वैक्सीनेशन करें, यह ध्यान रहे कि वैक्सीन का वेस्टेज कदापि न हो। उन्होने इस दौरान आये लोगो को भी अपील करते हुए कहा कि वे स्वयं टीका लगवाये एवं दूसरे को टीका लगवाने हेतु प्रेरित करें, क्योकि कोरोना से वैक्सीनेशन ही सर्वोत्तम बचाव है। उन्होने इस दौरान लगे हुए वैक्सीनेशन की संख्या के संबंध में भी पूछताछ किये तथा वैक्सीन की उपलब्धता की भी जानकारी की। बताया गया कि वैक्सीन की उपलब्धता है।
इसके उपरान्त डीएम व एसपी भाटपाररानी तहसील अन्तर्गत पहुॅचें जहां सलेमपुर सांसद श्री कुशवाहा के साथ भाटपाररानी के निकट गेहूॅ क्रय केन्द्र का निरीक्षण किये। केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिया गया कि वे सुचारु रुप से आने वाले हर छोटे किसानो का गेहॅू अनिवार्य रुप से क्रय करें। साथ ही भुगतान की कार्यवाही भी प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित करायें। इसमें किसी प्रकार की हिलाहवाली नही होनी चाहिये। गेहूॅ क्रय क्रेन्द्र के निरीक्षण उपरान्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भाटपाररानी में पहुंच कर सांसद, डीएम एवं एसपी द्वारा वैक्सीनेशन एवं सैम्पलिंग कार्य का जायजा लिया गया, जिसे वैक्सीनेशन सहित सैम्पुलिंग कार्य को अधिक से अधिक संख्या में किये जाने का निर्देश दिया गया। जसुई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जो बन्द की स्थिति में है वहां भी पहुॅचकर जायजा लिया गया तथा आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्माणाधीन राजकीय आयुर्वेदिक विद्यालय खामपार के निर्माण कार्यो का जायजा लिये प्लास्टर का कार्य हो रहा था। निर्माण कार्यो को गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ पूर्ण किये जाने का निर्देश कार्यदायी संस्था को दिया।

63380cookie-checkडीएम व एसपी ने सलेमपुर सांसद के साथ वैक्सीनेशन एवं गेहूॅ क्रय केन्द्रों का किया निरीक्षण