June 24, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

चुनावी रंजिश दिखाकर ग्रामीण जनता को परेशान करने की साजिश – बना चर्चा का विषय

प्रशासन होगी गुमराह या करेगी पर्दाफास-
बैगन की फसल व हैंड पंप उखड़ने का दावा-

ब्यूरो देवरिया। जनपद देवरिया के ब्लाक पथरदेवा थाना क्षेत्र बघौचघाट के अंतर्गत ग्राम सभा मेंदीपट्टी में बीते दिन पंचायती चुनाव के बाद रंजिश का मामला उभर कर सामने आया है। पीड़ित किसान मेंदीपट्टी निवासी मुहम्मद मुशीलम पुत्र शेख हसन का हैंड पंप उखाड़ने व दस कट्ठे की बैगन की फसल को नष्ट हो जाने की तहरीर व सूचना थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप राय को दी गई है। साथ ही साथ यह भी बताया गया है कि चुनावी रंजिश में भुखमरी के कागार पर लाने के लिए यह घात किया गया है। पीड़ित द्वारा शिकायत दर्ज कर न्याय की भीख मांगा गया है। इस बीच ग्रामीण जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है कि बैगन की फसलें खुद ही हवा और धूप से सुख गई है। व हैंड पंप उखाड़ने की एक सोची समझी साजिश है फसल और हैंडपम्प का हवाला देकर कुछ को फंसाने और जनता से पैसा इकठा कराने की एक नई चाल है। आप सभी को बतादु की प्रशासन के सामने यह एक जांच का विषय बना हुआ है पुलिस सूत्रों का कहना है कि छान बिन चल रही है जल्द पर्दाफास कर दिया जाएगा।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com