अमिट रेखा
राज पाठक
सपहा-कसया/कुशीनगर
टोक्यो ओलंपिक 2021 में भारतीय खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन व चीयर फॉर इंडिया अभियान के तत्वाधान में कुशीनगर में युवाओं ने किया योग,कार्यक्रम के संयोजक सचिन पाठक ने कहा कि मीराबाई चानू ने देश का मान बढ़ाया है व खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन के लिए योग कार्यक्रम किया गया,श्री पाठक ने कहा कि युवाओं की रुचि खेल की तरफ बढ़ी रही है व सरकार युवाओ के साथ है,इस दौरान फैज,पवन,अजहर कोच,आदित्य के आदि उपस्थित रहे।
753200cookie-checkचियर फॉर इंडिया अभियान के तहत व भारतीय खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए कुशीनगर में युवाओं ने किया योग
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत