चीनी मिलरो संग बैठक करते जिलाधिकारी
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज
महराजगंज 22 जनवरी 2021,जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार द्वारा कैम्प कार्यालय मीटिंग हाल में चीनी मिलरो प्रबन्धको के साथ बैठक कर शत प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान का निर्देश दिया ।
जिलाधिकारी ने गडौरा चीनी मिल के प्रबन्धक को निर्देश दिया कि पूर्व वर्ष 2018 व 19 की गन्ना
मूल्य को हरहाल में किसानो को पेमेन्ट किया जाय । गन्ना मूल्य में किसी प्रकार की हिलाहवाली नही चलेगी । सिसवा महराजगंज व रूधौली बस्ती द्वारा भी गन्ने की पेराई अनुपात में भुगतान शिथिल है जिसे पूरा करने के निर्देश दिया । जिलाधिकारी ने कहा कि गन्ना की घटतौली किसी भी हालत में बर्दाश्त बाहर होगा । उन्होने कहा कि ठण्डी जोरो पर है गन्ना तौल सेन्टरो पर अलाव की ब्यवस्था किया जाय । जिलाधिकारी ने गन्ना अधिकारी को निर्देश दिया कि मिलो व सेन्टरो की बराबर दौडे कर निगरानी रखी जाय ।
बैठक में गन्ना अधिकारी,गडौरा,सिसवा,कप्तानगंज,खड्डा,पिपराइच गन्ना मिलो के प्रबन्धक उपस्थित रहे ।
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी