December 22, 2024

चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव पर आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम

Spread the love

स्वतंत्रा संग्राम सेनानियों एवं पूर्व सैनिकों का होगा सम्मान

कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री करेंगे शिरकत

जिलाधिकारी व एसपी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु की बैठक

देवरिया(ब्यूरो) 03 फरवरी।

कल 04 फरवरी को चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी अमित किशोर एवं पुलिस अधीक्षक डा0श्रीपति मिश्र की अध्यक्षता में पुलिस लाइन के मनोरंजन सभागार में प्रशासनिक, पुलिस एवं जुडे अन्य विभागो के अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान कार्यक्रम को मूर्त रुप दिये जाने के निर्देश के साथ जनपद में आयोजित होने वाले कुल 22 जगहों पर इस कार्यक्रम को भव्य रुप दिये जाने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया। उन्होने यह भी बताया कि इस आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। सभी कार्यक्रम स्थल के लिये नोडल अधिकारी नामित किये गये है। इस कार्यक्रम में जनपद के प्रभारी मंत्री/उद्यान मंत्री श्रीराम चौहान भी सिरकत करेगें। सभी कार्यक्रम स्थलों की साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गयी है।
तय कार्यक्रम अनुसार प्रातः 8.30 बजे से 10 बजे तक प्रभात फेरी निकाली जायेगी, जिसकी जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा अधिकारी/डीआईओएस को दी गयी है। प्रातः 10 बजे बन्देमातरम का गायन होगा। तत्पश्चात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके आश्रितों को सम्मानित किया जायेगा। उन्हे लाने व ले जाने की व्यवस्था की जिम्मेदारी एसडीएम एवं तहसीलदार को दी गयी है। पूर्वान्ह् 11 बजे प्रधानमंत्री जी द्वारा इस कार्यक्रम का वर्चुअल शुभारम्भ किया जायेगा, जिसका लाइव प्रसारण
सभी कार्यक्रम स्थलों पर किया जायेगा। मध्यान्ह 12 बजे पूर्व सैनिको का पुनर्मिलन /सम्मान कार्यक्रम आयोजित है। 5.30 बजे से 6 बजे तक राष्ट्रीय धुन बजाया जायेगा एवं सायं 6 बजे दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम आयोजित होगा। इन सभी कार्यक्रमों के लिये नोडल अधिकारी सहित कर्मियों की तैनाती की गयी है।

जनपद में कुल 22 शहीद स्थल/शहीद ग्रामों में आयोजित होगें कार्यक्रम, सभी के लिये नामित किये गये है नोडल अधिकारी
बरहज तहसील अन्तर्गत कुल 7 शहीद स्थल/ग्रामों में कार्यक्रम आयोजित होगें। जरार मानिक शहीद स्थल कार्यक्रम के नोडल अधिकारी खंड विकास अधिकारी भलुअनी, बरहज में लाजपत नगर के सामने कार्यक्रम स्थल नोडल अधिकारी अधिशासी अधिकारी बरहज, मुख्य चैराहे के पास पैना रोड बरहज के लिये तहसीलदार बरहज, आश्रम बरहज के लिये अधिशासी अधिकारी बरहज, ग्राम गहिला कार्यक्रम स्थल के लिये खंड विकास अधिकारी भागलपुर, ग्राम कैलानी कार्यक्रम स्थल के लिये खंड विकास अधिकारी भागलपुर, ग्राम पैना कार्यक्रम स्थल के लिये अपर उप जिलाधिकारी बरहज नोडल अधिकारी होगें।
तहसील सलेमपुर अन्तर्गत शहीद स्थलो/ग्रामों के लिये ग्राम श्रीनगर के लिये तहसीलदार सलेमपुर, शिवदत्त छपिया ंके लिये उप जिलाधिकारी सलेमपुर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। तहसील रुद्रपुर अन्तर्गत विकास मुख्यालय रुद्रपुर के लिये खंड विकास अधिकारी रुद्रपुर, शतासी इंटर कालेज रुद्रपुर, ग्राम नकडिहां के शहीद स्थल के कार्यक्रम की जिम्मेदारी के लिये उप जिलाधिकारी रुद्रपुर नामित किया गया है।
सदर तहसील अन्तर्गत अमर शहीद स्व0 हरेकृष्ण मणि की प्रतिमा स्थल के कार्यक्रम के लिये अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद देवरिया, ग्राम जिगनी अमर शहीद स्व0 देवेन्द्र चौरसिया क प्रतिमा स्थल के कार्यक्रम के लिये खंड विकास अधिकारी देसही देवरिया, सहोदर पट्टी अमर शहीद स्व0शिवराज उर्फ सोना सोनार की प्रतिमा के कार्यक्रम स्थल के लिये खंड विकास अधिकारी देसही देवरिया, अमर शहीद स्व0रामचन्द्र विद्यार्थी की प्रतिमा नौतन हथिया गढ के कार्यक्रम की जिम्म्ेदारी तहसीलदार सदर, ग्राम बासपार अमर शहीद सत्य नारायण यादव के शहीद ग्राम के कार्यक्रम स्थल के लिये खंड विकास अधिकारी देवरिया सदर एवं रामलिला मैदान अमर शहीद रामचन्द्र विद्यार्थी के शहीद स्थल के कार्यक्रम की जिम्मेदारी के लिये उप जिलाधिकारी सदर व नायब तहसीलदार सदर को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
तहसील भाटपाररानी अन्तर्गत शहीद स्थल /ग्राम कुरमौली/उर्फ बक्शी गांव के लिये तहसीलदार भाटपाररानी व तसीलदार भाटपाररानी, बंगरा बाजार के लिये उप जिलाधिकारी भाटपाररानी व सीडीपीओ भाटपाररानी, टीकमपार के लिये अधिशासी अधिकारी भाटपाररानी व खंड विकास अधिकारी भाटपाररानी तथा शहीद ग्राम अमवां के लिये नोडल अधिकारी खंड विकास अधिकारी भटनी व बंदोवस्त अधिकारी चकबन्दी को बनाया गया है। इस प्रकार बरहज तहसील में 7, सलेमपुर में 2, रुद्रपुर में 3, सदर में 6, भाटपाररानी में 4 शहीद ग्राम/स्थलों पर चौरा चौरी शताब्दी महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित होगा। सभी कार्यक्रम स्थलों से प्रभात फेरी, बन्देमातरम का गायन, राष्ट्रीय धुन, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मान, दीप प्रज्वलन आदि कार्यक्रम आयोजित होगें।

12 बजे कार्यक्रम स्थल गांधी आश्रम परिसर में पूर्व सैनिकों का होगा सम्मान
इस दिन मध्यान्ह 12 बजे भूतपूर्व सैनिकों/सैनिक विधवाओं एवं उनके आश्रितों को सम्मानित किया जायेगा, जिन्हे लाने और ले जाने के लिये बस की व्यवस्था भी रहेगी।

कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री/उद्यान राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार भी करेगें सिरकत
जनपद प्रभारी मंत्री श्रीराम चौहान कल 4 फरवरी को चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव कार्यक्रम में सिरकत करेगें। वे पूर्वान्ह् 9.55 बजे अमर शहीद स्व. रामचन्द्र विद्यार्थी जी के शहीद स्थल पर पहुचेगें। 10 बजे सामूहिक बन्देमातरम कार्यक्रम में सम्मिलित होगें। 10.15 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के परिजनो को सम्मानित करेगें। 11 बजे प्रधानमंत्री जी के द्वारा शताब्दी समारोह के शुभारम्भ एवं सजीव प्रसारण कार्यक्रम में उपस्थित रहेगें। मध्यान्ह 12 बजे पूर्व सैनिक सम्मान समारोह में सिरकत करेगें। अपरान्ह् 2.15 बजे शहीद स्थल ग्राम पैना में शहीदों को नमन एवं माल्यार्पण करेगें। सायं 5.25 बजे अमर शहीद स्व. रामचन्द्र विद्यार्थी जी के शहीद स्थल पर उपस्थित होगें। 5.30 बजे से 6 बजे तक बैंड द्वारा राष्ट्रीय धुन बजायी जायेगी। 6.30 बजे दीप प्रज्वलन किया जायेगा और सायं 7 बजे एक शाम शहीदों के नाम गोष्ठी में प्रतिभाग करेगें।

एक शाम शहीदों के नाम आयोजित होगी काव्य गोष्ठी
जनपद स्तर पर गांधी आश्रम परिसर में मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा। सायं 6 बजे शहीदों के नाम काव्य गोष्ठी आयोजित होगी, जिसमें प्रसिद्ध कवि प्रतिभाग करेगें, जिनमें प्रमुख रुप से कवि शिव किशोर तिवारी ख्ंाजन, श्याम त्रिवेदी पंकज, मखदुम फुलपुरी, डा0गीता त्रिपाठी, विभा शुक्ला, जितेन्द्र जलज, अशोक सिंह बेशरम, आनंद श्रीवास्तव, इन्द्र कुमार दीक्षित, सरोज पाण्डेय द्वारा काव्य पाठ किया जाना सम्मिलित है।

बन्देमातरम की सैल्यूट मुद्रा की वीडियों चौरी चौरा महोत्सव के लिंक पर करें अपलोड, गिनीज बुक में बनेगा विश्व रिकार्ड
सैल्यूट की मुद्रा में खडे होकर बन्देमातरम का प्रथम छन्द गाते हुए व्यक्तिगत वीडियों अपलोड किया जा सकेगा, जो आज से 4 फरवरी के मध्यान्ह् 12 बजे तक गिनीज की बेवसाइट पर भेजा जा सकेगा। इसके लिये कल 12 बजे तक यह वेबसाइट खुली रहेगी।

बैठक में एडीएम प्रशासन कुवंर पंकज, एडीएम वित्त उमेश कुमार मंगला, सीआरओ अमृत लाल बिन्द, अपर पुलिस अधीक्षक रामयश सिंह, सीएमओ डा0 आलोक पाण्डेय, उप जिलाधिकारी गण, क्षेत्राधिकारी गण, प्रतिसार निरीक्षक, थानाध्यक्ष गण, अन्य संबंधित अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।

37720cookie-checkचौरी चौरा शताब्दी महोत्सव पर आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम