December 4, 2024

बिछड़े मासूम बालक को तीन दोस्तों ने मिलकर पीआरबी पुलिस के मदद से परिजनों से मिलवाया

Spread the love

बिछड़े मासूम बालक को तीन दोस्तों ने मिलकर पीआरबी पुलिस के मदद से परिजनों से मिलवाया

अमिट रेखा गोल्डेन कुशवाहा

पडरौना,कुशीनगर । बुधवार को दोपहर पडरौना नगर के उदित नारायण डिग्री कॉलेज मार्ग पर अपने परिवार से बिछड़े एक 5 वर्षीय मासुम को पीआरबी पुलिस की मदद से उसको परिजनों से मिलाने का कार्य नगर के ही कुछ युवा दोस्तों ने मिलकर किया है।

पडरौना नगर के उदित नारायण डिग्री कॉलेज मार्ग स्थित एक कॉफी शॉप से बुधवार को दोपहर सलमान खान,श्याम पांडेय विकास यादव,यह मित्र अपने-अपने के कामो से यहां से लौट रहे थे। इस दौरान इन्हें इसी मार्ग पर 5 वर्षीय एक बालक रोते हुए दिखाई दिया तीनों मित्रों ने उसके उसका नाम और परिवार के मां-बाप समेत अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल की। लेकिन मासूम बालक कुछ भी बताने में असमर्थ दिखा। इसके बाद तीनों मित्रों ने डायल 112 पीआरबी पुलिस को कॉल करके इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने अपने तरफ से आधे घंटे के भीतर मासूम बालक के परिजनों को खोज निकाला और मौके पर पहुंच कर मासूम बालक के पिता जटहा बाजार थाना क्षेत्र के जटहा बाजार निवासी संतोष राय को पीआरबी पुलिस की मदद से तीनों दोस्तों ने मासूम बालक को उसके पिता को हवाले कर दिया।

170870cookie-checkबिछड़े मासूम बालक को तीन दोस्तों ने मिलकर पीआरबी पुलिस के मदद से परिजनों से मिलवाया