December 4, 2024

भठही बुजुर्ग में हुआ 100 फीसदी टीकाकरण, लोगो मे दिखी जागरूकता

Spread the love

अमिट रेखा – सुगन्ध गुप्ता बनकटा बजार / कुशीनगरपटहेरवा थाना क्षेत्र के गांव भठही बुजुर्ग के 13 सौ आबादी वाला गांव में 18 से ऊपर वाले लोगों का 100 फीसदी कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है।इस गांव में टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक जागरूकता दिखाई है तो वही स्वास्थ्यकर्मी नीलम पांडेय, हेमलता ने भी इस भीषण गर्मी में भी काफी मेहनत की। विगत तीसरे प्रयास में गुरुवार को ग्राम पंचायत भठही बुजुर्ग के पंचायत भवन के परिसर में पुरूष के अपेक्षा महिलाओं में काफी जागरूकता देखने को मिली। शुरुआत में कुछ लोग डर रहे थे,लेकिंन गांव के युवाओं के द्वारा सभी को प्रेरित किया गया,और सब के राजी होने पर टीकाकरण का प्रथम डोज का लक्ष्य सौ फीसदी हासिल कर लिया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान श्रीमती सुमन शुक्ला पत्नी श्री सतेंद्र शुक्ल, पूर्व ग्राम प्रधान श्री छांगुर प्रसाद, श्रवण कुमार(पू0 मा0वि0 भठही बुजुर्ग के प्रधानाध्यक विशेष योगदान रहा),अमेरिका प्रसाद, कमलेश प्रसाद , अमलेश शर्मा,आदर्श शर्मा, प्रदीप गोड़, समीर भारती,अनीश शुक्ल,सुनील स्वराज, अनिल शुक्ल,चंद्रप्रकाश शुक्ल, नागेंद्र शुक्ल,नीरज शुक्ल,अमृतलाल कुमार,संतोष यादव,(सरैनी देवरिया) आदि तमाम लोग मौजूद रहे।