बलरामपुर ब्यूरो अनिल कुमार गुप्ता
उतरौला (बलरामपुर)
बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय विकास खंड के ग्रामसभा महिली के कोटे के चयन में जिम्मेदारों द्वारा जमकर मनमानी की गई।जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीण अकबर, गुदरी वर्मा धनीराम प्रजापति, सुरता देवी, सावित्री, सुनील, गुड़िया प्रजापति, रीना, मैंसर जहां, मुस्लिममंजूर अहमद,राजेंद्र प्रजापति,राधा देवी,सायरा बानो, मोहम्मद आरिफ, रतिराम वर्मा, मायाराम,मैराज, खुर्शेद,कमला देवी, लल्लन सहित दर्जनों लोगों ने कोटा चयन में अधिकारियों पर मनमानी करने का आरोप लगाया है ग्रामीणों का कहना है कि जिस पक्ष के लोगों से अधिकारियों की सेटिंग थी उनकी संख्याबल कम देखकर परेशान हो गए और आनन फानन में चयनित स्थल से हटकर अन्य जगह पर मनमानी तरीके से अधिकारियों द्वारा कोटे के चयन किया गया है ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि विपक्ष की संख्या ज्यादा होने के कारण अधिकारियों ने ऐसा किया है जो जनहित के विरुद्ध है ऐसे भ्रस्ट अधिकारीयों पर कार्यवाही होना चाहिए। आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर नाराजगी व्यक्त की है और कोटे के चयन निष्पक्षता से कराने की मांग शासन से की है।वहीं जब इस संबंध में जिम्मेदार कर्मचारी व दबंग पंचायत सचिव परमानंद यादव से फोन के माध्यम से करीब 15 बार जानकारी करने का प्रयास किया गया। लेकिन पंचायत सचिव अपने दबंगई के आगे फोन रिसीब करना मुनासिब नही समझे।
अमिट रेखा/आर.एन.पांडेय तमकुहीराज। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले के तमकुहीराज विधान सभा के तरया सुजान…
नवागत डिप्टी कमिश्नर जीएसटी बिभाग से मिले कुशीनगर के व्यापारी अमिट रेखा : गोल्डेन कुशवाहा…
पोखरे में मिला दो मासूमों का शव,क्षेत्र में फैली सनसनी अमिट रेखा: गोल्डेन कुशवाहा पडरौना,कुशीनगर।…
आंबेडकर के सम्मान में बसपा ने अमित शाह का इस्तीफा मांगा - पडरौना आंबेडकर चौक…
हलकान रही बच्चियां , भूखे प्यासे सड़को पर खड़ी रही अमिट रेखा देवरिया/ पथरदेवा। प्रयाग…
बैठक में पुलिस से कुशीनगर के व्यापारियों ने चोरी पर विराम लगाने का उठाया मांग…