AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

अयोध्या हेल्प सेफ्टी एंड केअर फाउंडेशन ने किया कपड़ा बैंक की शुरुआत

Spread the love

मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या

 राम विवाह के उपरांत “हेल्प सेफ्टी एंड केअर फाउंडेशन”द्वारा राजकीय आई.टी.आई के सामने बेनीगंज अयोध्या में “कपड़ा बैंक”का

 शुरुआत किया गया जिसका उद्धघाटन चक्रवर्ती सम्राट महाराजा दसरथ महल के महंत बिंदु गद्द्याचार्य के कृपा पात्र शिष्य संत श्री कृपालु राम भूषण दास जी महाराज के कर कमलों द्वारा किया गया उक्त कपड़ा बैंक के उद्धघाटन के मौके पर संस्था के अध्यक्ष वेद व्यास पांडेय ने बताया कि ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए संस्था ने गरीब परिवारों के लिए ये कपड़ा बैंक शुरू किया है जो किसी परिस्थिति बस कपड़ा के कमी के कारण ठंड से लड़ रहे हैं वो यहाँ से आकर अपने जरूरत का कपड़ा निःशुल्क ले जा सकते हैं और साथ ही जो लोग समर्थ है उन लोगो से निवेदन भी किया की आप नए या पुराने कपड़े संस्था को दान करें उसे हमारी संस्था पूरी निष्ठा के साथ जरूरतमंदों तक पहुँचाएगी साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि संस्था की एक टीम आपके घर से कपड़ा कलेक्ट करने का काम करेगी और यह बैंक पूरी ठंडी संचालित किया जाएगा इसके लिए संस्था ने पूरा इन्तजाम कर रखा है,इस मौके पर संस्था की कोषाध्यक्ष पूजा पांडेय,उपाध्यक्ष अवधेश प्रसाद गुप्ता,सक्रिय मेम्बर संगीता गौड़,अशोक कुमार वर्मा ,राणा आदि लोग मौजूद रहे।