December 22, 2024

*अवैध कच्ची शराब के ठिकानों पर आबकारी विभाग ने की करवाई*

Spread the love

अमिट रेखा शक्ति ओम सिंहब्यूरो गोरखपुर।विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत संयुक्त आबकारी आयुक्त गोरखपुर जोन एंव उप आबकारी आयुक्त गोरखपुर प्रभार के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी गोरखपुर के पर्यवेक्षण में  अवैध /कच्ची शराब के विभिन्न संदिग्ध स्थलों पर दी जा रही दबिश के क्रम में आज *दिनाँक 01/04/21* को  *जनपद  गोरखपुर के *थाना खजनी*  के अन्तर्गत ग्राम *बसिययाखोर  में स्थित *SPS मार्का  ईंट भठठा* एवं ग्राम *रामपुरवा स्थित अटल मार्का ईंट भट्ठा* पर आबकारी निरीक्षक *क्षेत्र 7 कृष्ण कुमार सिंह ,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 04 आशीष कुमार तिवारी एवं  क्षेत्र 5 अरविंद सिंह* द्वारा मय स्टाफ संयुक्त दविश की गई। दविश के दौरान *20 लीटर* अवैध कच्ची शराब की बरामदगी हुई एवं लगभग *200 kg लहन* मौके पर नष्ट किया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में 1 अभियोग पंजीकृत किया गया।दबिश करवाई में निम्नलिखित प्रधान आबकारी सिपाही / आबकारी सिपाही उपस्थित रहे।ऋतुप्रकाश चौधरी ,अशोक चौहान ,धर्मेन्द्र चौधरी,परमात्मा प्रसाद ,एवं श्याम विहारी राम ,शरद वर्मा उपस्थित रहे।

56840cookie-check*अवैध कच्ची शराब के ठिकानों पर आबकारी विभाग ने की करवाई*