September 8, 2024

असहायों में कंबल वितरित कर मनाई गई पुण्यतिथि

Spread the love

असहायों में कंबल वितरित कर मनाई गई पुण्यतिथि

अमिट रेखा/अजय तिवारी नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर


खड्डा/कुशीनगर: शिवदत्त छपरा प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में स्वर्गीय योगेंद्र तिवारी के द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर कंबल वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ।अध्यक्षता बद्रीनाथ तिवारी व संचालन प्रभाकर पांडे ने किया। आयोजक आनंद तिवारी ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
मुख्य अतिथि उप जिला अधिकारी खड्डा भावना सिंह ने कहा कि माता पिता की सेवा हमारे संस्कृति की विशेष पहचान है जरूरतमंदों के बीच में सेवा करना समाज में एक अच्छा संदेश देता है।
इस अवसर पर तहसीलदार खंडा भाजपा नेता मनोज कुमार पांडे सुप्रियमय मालवीय, ब्रह्मदेव तिवारी,रोशनलाल भारती, शाकिर अली, अनुराग सिंह, विकास सिंह, प्रभाकर पाण्डेय, बृजेश मिश्र, हरिगोविन्द रौनियार, आनंद तिवारी, आनन्द कुशवाहा, पिंटू सिंह, सुबोध कुशवाहा, नरसिंह गुप्ता, सरिता दूबे, पूनम मिश्र, सुमन शर्मा, कैलाश भारती, राजकुमार सिंह उपस्थित थे।

132350cookie-checkअसहायों में कंबल वितरित कर मनाई गई पुण्यतिथि