October 18, 2024

अनियंत्रित होकर नाव पलटने से डूबते हुए लोगो पुलिस ने बचाया*

Spread the love

 

*अनियंत्रित होकर नाव पलटने से डूबते हुए लोगो पुलिस ने बचाया*

 

अमिट रेखा

श्याम सुंदर विश्वकर्मा

कोटवा, कुशीनगर

 

 

कुशीनगर गंडक नदी मे पनीयहवा पुल के पास नाव पलटने से चार लोगो की सूचना पर देवदुत् बनकर अपनी जान की परवाह न करते वाले दो पुलिस के जवानो ने डूबते हुए चार लोगो की जिंदगी बचा लिया जो क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है।

खड्डा थाना क्षेत्र की गोरखपुर नरकटियागंज रेल मार्ग पर स्थित पनीयहवा गंडक नदी के पानी की तेज धारा के बीच छोटी नाव से लकड़ी पकड़ने आये बिहार के बगहा क्षेत्र के पटखौली निवासी चार लोग गंडक नदी में लकड़ी पकड़ने निकले थे। देर शाम नदी के पानी की तेज धारा के बीच उनकी नाव और नियंत्रित होकर पलट गई पनियावा पुल के नीचे मंदिर के महंत त्यागी महाराज ने इसकी सूचना खड्डा थानाअध्यक्ष अनिल सिंह को देते हुए सलिकपुर पुलिस चौकी पर सूचना दी सूचना पर तत्काल सलिकपुर पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस के जवान तत्काल नदी पर पहुंचे और रस्सी के माध्यम से पुल के खंभा पर उतरे उसके बाद डूबते हुए लोगों के पास रस्सी फेंक कर सहारा देते हुए बारी-बारी से चार लोगों की सुरक्षित बचाते निकले यह सूचना पाकर खड्डा विधानसभा क्षेत्र के विधायक विवेकानंद पांडे पहुँचकर हाल

जाने।

162360cookie-checkअनियंत्रित होकर नाव पलटने से डूबते हुए लोगो पुलिस ने बचाया*