–अमिट रेखा मेहरौना लारअधिकारियों की उदासीनता से लार कस्बे में दिनभर स्ट्रीट लाइट जलती रहती है। इस कारण बिजली का दुरुपयोग बढ़ रहा है। कई बार शिकायत के बावजूद अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है।शहर में कई स्थानों पर दिन में भी स्ट्रीट लाइट रोशन हो रही है।नगर पंचायत के कर्मचारी इन्हें बंद तक नहीं कर रहे हैं। इससे नगर पंचायत पर बिजली बिल का अतिरिक्त असर पड़ रहा है।कई सड़कों पर दिनभर लाइट जलती रहती है।योगी सरकार की मंशा पर नगर पंचायत कर्मचारी पलीता लगाए हुए हैं।लेकिन जहां-जहां पर स्ट्रीट लाइट लगी हैं। वहां दिन हो या रात जब भी लाइट आती है हर वक्त लाइट जलती रहती है। इसकी बड़ी वजह स्ट्रीट लाइन में ऑन ऑफ स्विच का न होना है। जबकि प्रदेश सरकार की ओर से बिजली बचाने के लिए एलईडी बल्ब लगाए जा रहे हैं। कस्बे में कभी दिन में कभी रात में बिजली आपूर्ति की जाती है।लार कस्बे में विद्युत खंभों पर लगी लाइट दिन रात जलती रहती हैं। कई बार लोगों ने नगर पंचायत से दिन में लाइट बंद रखने की मांग की, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है। इससे लोगों में रोष है। लोगों का कहना है कि नगर पंचायत की लापरवाही की वजह से खम्बों पर लगी एलईडी बल्ब दिन में भी जलता रहता है।
कुशीनगर में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी,10 से अधिक छात्र-छात्राएं घायल अमिट रेखा गोल्डेन…
मसीही कलीसिया बेरुआ चर्च में क्रिसमस के पूर्व हुई आराधना, कैंडल जलाकर शांति के लिए…
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…