राजू प्रसाद श्रीवास्तव
ब्यूरो देवरिया-
जनपद देवरिया ब्लाक पथरदेवा से आज कई उमीदवार उभर रहे है। अनेको प्रत्यासी चाहे वह जिला पंचायत पद पर लड़ने की तैयारी में हो या ग्राम पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी में हों उनकी छवि की चर्चा होनी सुरु हो गई है। इस बीच भाजपा पार्टी में यह साफ हो गया है कि जिस उमीदवार की छवि अच्छी होगी चुनाव लड़ने का हक भी पार्टी के तरफ से उसी को मिलेगा। हालांकि इस विषय पर भाजपा पार्टी के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं की बैठक करके इसारा भी कर दिया गया है।अब सवाल जनता के बीच चर्चे की है तो सरेआम अच्छी छवि वाले प्रत्यासी कि चर्चा जोर – जोर से हो रही है। 5 वर्षो के अंदर में समाज के बीच रहकर जो प्रत्यासी सामाजिक कार्य किये है उन प्रत्याशियों को जनता भली भांति जानती है। अब देखना यह है कि भाजपा पार्टी अच्छी छवि वाले प्रत्यासीयो के बीच में से किसको ब्लाक पथरदेवा से अपना उमीदवार बनाकर नाम घोषित करती है ।
More Stories
खैरात में नही होती थानाध्यक्ष की प्रसंसा
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
दूसरे दिन भी कृषी मंत्री ने कराई पकहा नदी की सफाई