filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 46;
आखिर किसके सह पर किया जा रहा है मनरेगा में धांधली
पडरौना,कुशीनगर
सरकार के लाख प्रयास के बावजूद भी भ्रष्टाचार पर अंकुश नही लग रहा है, यहाँ तक कि जिम्मेदार सरकार के जोरो टारलेस नीति को सरेआम चुनौती दे रहे है।
नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड में मनरेगा में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नही ले रहा है। यहाँ तक कि जिम्मेदार ठीकेदारी से काम करवाते हुवे मस्टरोल में दैनिक दिहाड़ी का मजदूर दिखाकर सरकारी धन का बंदरबांट कर रहे है।
स्थानीय विकास खण्ड के सिरसिया कला, लौकरिया और रामपुर खुर्द गांव में दैनिक मजदूरों का मस्टरोल चल रहा था पर मौके पर कोई भी नही था।
सिरसिया कला गांव में सफ़ीद के घर से मुस्तफा के घर तक चकमार्ग की भराई में केवल खानापूर्ति किया जा रहा था। मस्टरोल में 53 मजदूरों की हाजिरी दिखाया जा रहा था जबकि मौके पर कोई भी मजदूर नही मिला। लौकरिया गांव में नागेन्द्र राव के खेत से बुनेला के खेत तक चकमार्ग की भरायी में मस्टरोल में 40 मजदूर दिखाया गया था जबकि मौके पर कोई भी मजदूर नही था। वही एपीओ अरविन्द कुशवाहा ने बताया कि इस गांव में 10 मजदूरों की हाजिरी चल रही है। वही स्थानीय गांव के ग्रामीणों के एक समूह ने बताया कि वर्तमान समय मे जिस काम के बदले जो मजदूर दिखाया जा रहा है वही वो कार्य चार दिन पहले ही कराया जा चुका है, वही आरोप है कि जिम्मेदारों के द्वारा प्रतिदिन चंद पैसे देकर मजदूरों की फावड़ा सहित फोटो खींचकर साइड़ों पर अपलोड किया जा रहा है। वही काम के नाम पर घास की छिलाई करवाकर केवल कोरमपूर्ती किया गया है। रामपुर खुर्द गांव में साइड़ पर मजदूरों को बुलाकर और फोटो खीचकर उन्हें भेज दिया गया है।
इस सम्बंध में नेबुआ नौरंगिया वीडियो आर.के. सेठ ने बताया कि मनरेगा के इन सभी कार्यो की जांच करके कार्यवाही किया जाएगा।