December 23, 2024

आकाशीय बिजली गिरने तीन महिलाओं की मौत

Spread the love

अमिट रेखा/कृष्णा शर्मा/पकडियार बाजार 

नेबुआ नौरगिया थानाक्षेत्र के पचफेड़ा गांव में रविवार को दोपहर बाद शाम 4बजे के करीब आकाशीय बिजली गिरने से खेत के तरफ बकरी चरा रही तीन महिलाएं की मौत हो गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त ग्रामसभा में स्थित एक खेत के एक तरफ बकरी चरा रही तीन महिलाये रविवार को शाम 4बजे के करीब आये बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से सुभावती देवी पत्नी लोरिक यादव उम्र 50 बर्ष, मंजू देवी पत्नी उदयभान उम्र 50 बर्ष, हसीबुन निशा पत्नी अनवर उम्र 48 बर्ष बुरी तरह से झुलस गयी। किसी के द्वारा दिए गए सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें कप्तानगंज सीएचसी लेकर गए। जहा पर डॉक्टरों ने जांच पड़ताल करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
नेबुआ नौरगिया थाना प्रभारी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने अपने मय फोर्स के साथ मौके पर पहुचकर शव को पंचनामा कराकर पीएम हेतु भेज दिया है।

148730cookie-checkआकाशीय बिजली गिरने तीन महिलाओं की मौत