शिव मंदिर पर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हिर्देश कुमार यादव
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज मंडल प्रभारी
नेहरू युवा केन्द्र महाराजगंज उ. प्र.(युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार )के तत्वाधान में चल रहे” स्वच्छ भारत मिशन के तहत “क्लीन इंडिया, ग्रीन इंडिया”कार्यक्रम का शुभारम्भ वि. खण्ड फरेंदा के स्वामी विवेकानंद युवा मण्डल गोपालपुर शाह के शिव मंदिर से हृदेश कुमार यादव द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाकर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया, जोकि दिनांक 1अक्टूबर से लेकर 31अक्टूबर तक वि खण्ड फरेंदा के सभी युवा मंडलों में चलाया जायेगा।इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से कृष्ण मोहन यादव,युवा मंडल अध्यक्ष बृजेश कुमार,अमित चौरसिया,सुजीत यादव,रमेश चौहान,रामनेवास, राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक गिरिजेश कुमार, आदि युवा मौजूद रहे।
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत