December 6, 2024

हाई वोल्टेज तार की चपेट में 15 वर्षीय युवक झुलसा मौके पर मौत

Spread the love

हाई वोल्टेज तार की चपेट में 15 वर्षीय युवक झुलसा मौके पर मौत
अमिट रेखा /सुगंध गुप्ता/बनकटा ,कुशीनगर

मछली पकड़ने गए युवक की हाई वोल्टेज तार ग्यारह हजार की गिरने से 15 वर्षीय युवक झुलस कर मौके पर दम तोड़ दिआ

मिली जानकारी के मुताबिक आज दिन में 12:00 बजे कुशीनगर के पटहेरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा अमवा श्री दुबे में छठ स्थान के बगल में पोखरे में मछली पकड़ रहे थे की अचानक 11,000 हाई वोल्टेज तार गिर गया जिससे अमवा श्री दुबे निवासी 15 वर्षीय मिथिलेश गुप्ता पुत्र राम सिंगार गुप्ता की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर दम तोड़ दिया कुछ समय बाद मिथिलेश के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और पहुंचकर रोग विलाप शुरू कर दिए अमवा श्री दूबे के पूर्व प्रधान रंजय दिवेदी ने बताया कि यह बिजली विभाग की लापरवाही है और इस घटना की सूचना सभी अधिकारियों को दी जा चुकी है

99310cookie-checkहाई वोल्टेज तार की चपेट में 15 वर्षीय युवक झुलसा मौके पर मौत