अमिट रेखा /अज़ीम /खड्डा /कुशीनगर
कुशीनगर खड्डा के उप जिला अधिकारी अरबिन्द कुमार के अथक प्रयास पुरुस्कार हेतु आवश्यक सूचना।
आप सभी vle द्वारा गोल्डेन कार्ड बनाने में अथक प्रयास और मेहनत किया जा रहा है जिसके कारण खड्डा की प्रगति प्रतिदिन न.1 पोजीशन पर बना हुआ है इसके लिये मैं आप सभी के प्रति आभार व्यक्त कर रहा हूं।प्रायः यह भी देखने को मिल रहा है कि कुछ VLE इसमें रूचि लेकर गोल्डेन कार्ड तो बना रहे हैं, परन्तु अधिकांश vle अभी भी रूचि नही ले रहे है जिसके वजह से जिस प्रगति के साथ कार्ड बनना चाहिए उतना नही बन पा रहा है। यह खेदजनक है। आप जानते है कि बूँद बूँद से तालाब भरता है। इसलिए इस कार्य मे आप सभी VLE भाईयो के प्रयास की आवश्यकता है।आज मेरी तरफ से इस कार्य में रूचि लेकर सर्वाधिक गोल्डेन कार्ड बनाने वाले vle को यानि प्रथम, दिव्तीय,तृतीय स्थान तक के लिए 300/200/100रुपये का नगद ईनाम दिये जाने की घोषणा करता हूं। यह इनाम की धनराशि मेरा व्यक्तिगत रहेगा जो आपके सेंटर पर पहुचकर मैं अपने हाथों से प्रदान करूँगा साथ ही गरीबों के स्वास्थ्य के लिए गोल्डेन कार्ड बनाने में बेहतर भूमिका निभाने के लिए आप लोगो को तहसील प्रशासन द्वारा एक सर्टिफिकेट भी देने की व्यस्था कर रहें । ईनाम की घोषणा आज से प्रारंभ किया जाता हैं आज का बेहतरीन प्रदर्शन पर कल इनाम आपके सेंटर पर प्राप्ति कराया जायेगा।
एक कहावत है-अभी तो इस बांज की असली उड़ान बाकी हैं, अभी तो इस पँछी की असली इम्तिहान बाकी हैं, अभी अभी तो लांघा है समुंदर को अभी तो पूरा आसमान बाकी हैं।
हमे आपके बेहतरीन प्रदर्शन की आवश्यकता है vle को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश ।
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत