माल गाड़ी का इंजन खराब होने से 2 घंटा तक रहा ट्रेनों का आवागमन बंद
अमिट रेखा /खड्डा तहसील/ जितेंद्र कुमार भारती/
इंजन खराब होने से 2 घंटे बाधित रहा ट्रेन संचालन
नरकटियागंज रेल खंड पर गुरली रामगढ़वा खड्डा स्टेशन के बीच गोरखपुर की ओर से आ रही मालगाड़ी का इंजन खराब होने से दोपहर 12:30 से 2:00 बजे 30 मिनट तक ट्रेनों का संचालन बाधित रहा खड्डा में खड़ी मालगाड़ी का इंजन खराब इंजन वाली मालगाड़ी लाया गया उसके बाद एक खाली हुआ गोरखपुर से बिहार जा रही मालगाड़ी सिसवा बाजार स्टेशन से आगे बढी तो गुरली रामगढ़वा के समीप इंजन खराब हो गया इस वजह से सत्याग्रह एक्सप्रेस पनियहवा में आनंद बिहार से रक्सौल जाने वाली एक्सप्रेस का बाजार अवध एक्सप्रेस कप्तानगंज से खड़ी हो गई स्टेशन अधीक्षक अखिलेश कुमार ने कहा कि मालगाड़ी का इंजन फेल होने से लगभग 2 घंटे गाड़ियों का आवागमन बन्द रहा सत्याग्रह, अवध एक्सप्रेस निलम्बित हुई है
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत