लड़की की मां ने लगाया पैसा देकर धर्म परिवर्तन का आरोप
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज मंडल प्रभारी
महराजगंज फरेंदा _देश के अनेक राज्यों में ईसाई मिशनरी के माध्यम से सेवा की आड़ में लोगों का मतांतरण दशकों से जारी है संविधान में अपने पक्ष में प्रचार का अधिकार कुछ पाबंदियों के साथ दिया गया है । लेकिन एक के बाद एक सरकारे मिशनरी लाबी के सामने मजबूर होती गयी । मतान्तरण के लिए पैसे का इस्तेमाल तो आजादी के पहले से भी होता था । परंतु आजादी के बाद और भी बहुत तरह से प्रयोग किए जाने लगे । मिशनरियों ने अपने अनुभव में पाया कि भारतीय धर्मो के लोग अपनी सांस्कृतिक मान्यताओं से भावनात्मक तौर पर इतने गहरे जुड़े हैं । कि तमाम प्रयासों के बावजूद धर्म परिवर्तन संभव नहीं हो पा रहा है इस तरह की तमाम कठिनाईयो से पार पाने के लिए नये हथकंडे का प्रयोग शुरु किया गया ।जैसे मदर मैरी की गोद में ईसा मसीह की जगह गणेश या कृष्ण को चित्रकिंत कर ईसाईमत का प्रचार शुरू किया गया । ताकि आदिवासी को लगे कि वे हिंदू धर्म के ही किसी संप्रदाय की सभा में जा रहे हैं ईसाई मिशनरीयों का भगवा वस्त्र पहन कर धर्म प्रचार करते देखें जा सकते हैं
ऐसे ही मामले महराजगंज जनपद के कई हिस्सों में समय-समय पर सुनने को मिलते हैं । फरेन्दा क्षेत्र में यह नया मामला नही है इसके पहले आदिवासी करवल जाति के जोगियावारी का मामला कुछ वर्ष पहले संज्ञान में रहा । पनियरा निवासी जो फरेन्दा थाना क्षेत्र के मथुरानगर मे करवल बस्ती के पास मकान बना कर रहता है । प्रत्येक रविवार को प्रार्थना सभा किया जाता है लोग आते है । सिद्धार्थनगर निवासी निर्मला चौधरी ने महाराजगंज जनपद के थाना फरेंदा के ग्राम उदितपुर उदयपुर के जेस्टिंग पावर पुत्र जोधपुर पावर हाउस की मां के विरुद्ध आरोप लगाते हुए थाना फरेंदा में प्रार्थना पत्र दिया है कि उसकी लड़की मीनाक्षी को जागरण और प्रलोभन देकर मतान्तरण के लिए उकसाया जा रहा है ।मुझे भी मतान्तरण के लिए कह रहे हैं इसके बदले में दो लाख रुपया और मकान देने का प्रलोभन दिया जा रहा है । धर्म परिवर्तन के प्रार्थना करवाए । तत्पश्चात यीशु का दर्शन करवाने के लिए मेरी लड़की मीनाक्षी को अपने घर उदितपुर ले गया । बेटी के साथ जबरिया धर्म परिवर्तन रोकने व उसको उसके चंकुल से छुड़ाने की माँग करते हुए । माँ बेटे के खिलाफ कानूनी कार्यवाई करने का प्रार्थना पत्र थाना फरेन्दा में दिया है । फरेन्दा पुलिस जेस्टिग पामर व लड़की मिनाक्षी को पकड़ कर थाने लायी है । कार्यवाई के बाबत पुछे जाने पर थानाध्यक्ष गिरजेश उपाध्याय ने बताया कि 3० प्र० विधि विरूद्ध धर्म परिवर्तन अध्यादेश २०२० के तहत धारा 3 / 5 मुकदमा दर्ज कर आगे कार्यवाई किया जाएगा ।
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत