दिनेश गुप्ता
तहसील प्रभारी
देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भटनी ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सभा साहोपार के दलित बस्ती का तीन दिनों से खराब ट्रांसफार्मा को लेकर ग्रामीणों ने लगातार विद्युत केंद्र पे जाकर अपना समस्या कह रहे थे जब इन लोगों की सुनवाई नहीं हुई तो खबर छपने के बाद अधिकारि निद से जागे और ग्राम सभा साहोपार दलित बस्ती में ट्रांसफार्मर लगाया दलित बस्ती में हुआ तीन दिनों बाद उजाला ग्राम सभा के लोगो ने बिजली विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद दिया और साथ ही साथ खबर प्रकाशित करने वाले पत्रकार भाइयों को भी धन्यवाद किया। जिसमे प्रिंस कुमार, शैलेन्द्र कुमार,रंजीत , लालबहादुर,कपिल देव,अनूप ,सुशील कुमार,राज ,आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
931110cookie-checkप्रकाशित खबर का हुआ असर ,, लगा ट्रांसफार्मर
More Stories
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश जनपद शाखा देवरिया की मासिक बैठक संपन्न
साइकिल से कॉलेज जा रही छात्रा को बाइक ने मारी टक्कर,गंभीर