December 18, 2024

सड़क दुर्घटना मे बची 60 सवारीओं की जान

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पाण्डेय

ब्यूरो महराजगंज

जाके राखे साइंया मार सके न कोई जी हां इस घटना पर यह एक दम सटीक बैठ रहा है हम बात कर रहे है उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के राष्ट्रीय राज्य मार्ग 24 पर स्थित मुड़िला की जहाँ सोनौली के तरफ जा रही तेज रफ्तार मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर गोरखपुर की तरफ जा रही 60 सवारी से भरी रोडवेज को साइड से टक्कर मार कर पलट गई जिसमें रोडवेज के चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को अपने दायें की तरफ खेत में लेकर चला गया और 60 सवारीओं की जान बच गई वही कुछ सवारी को हल्का चोट आया है । स्थानीय लोगों ने चालक कि काफी तारिफ किये । वही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।इस सम्बन्ध में पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय सिंह चौहान ने बताया की इस घटना में ट्रक अनियंत्रित होकर बस को टक्कर मार दिया जिसमें एक दो लोगों हल्की चोट आया है और आगे की कार्यवाई की जा रही है ।

800cookie-checkसड़क दुर्घटना मे बची 60 सवारीओं की जान