अमिट रेखा सुनील पाण्डेय
ब्यूरो महराजगंज
थाना कस्बा कोल्हुई बाजार के लोटन रोड निवासी दया शंकर चौबे बीते सोमवार को घर मे ताला लगाकर सपरिवार थाना कस्बा बृजमनगंज निवासी अपने रिश्तेदार विनय पाठक के घर एक धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने गए थे। मंगलवार की दोपहर एक सदस्य जब घर पहुंचा तो मेन गेट एवं कमरों का ताला टूटा हुआ देख दंग हो गया। घटना की जानकारी तत्काल परिजनों को दी। सूचना पाते परिजन घर पहुंचे। घर के अंदर रख्खे बॉक्स आलमारी आदि टूटे हुए व समान विखरे हुए मिले। करीब एक लाख बीस हजार रुपए नगद व सोने की हार सीकड़ अंगूठी आदि कीमती आभूषण गायब थे। दया शंकर चौवे ने घर मे चोरी होने की लिखित तहरीर पुलिस दी। इस मामले में थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान ने बताया कि मामला सज्ञान में है। पुलिस जांच में लगी हुई है।
More Stories
अतिक्रमण पर गरजा नगर पंचायत तरकुलवा का जे सी बी
सरकारी जमीन पर ही हो रहा है आगँनबाड़ी भवन का निर्माण- राणा प्रताप सिंह
हरेराम त्रिपाठी का पत्नी बदामी देवी सहित सड़क हादसे में निधन