AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

ताला तोड़कर नगद व जेवरात समेत लाखों की चोरी

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पाण्डेय
ब्यूरो महराजगंज

थाना कस्बा कोल्हुई बाजार के लोटन रोड निवासी दया शंकर चौबे बीते सोमवार को घर मे ताला लगाकर सपरिवार थाना कस्बा बृजमनगंज निवासी अपने रिश्तेदार विनय पाठक के घर एक धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने गए थे। मंगलवार की दोपहर एक सदस्य जब घर पहुंचा तो मेन गेट एवं कमरों का ताला टूटा हुआ देख दंग हो गया। घटना की जानकारी तत्काल परिजनों को दी। सूचना पाते परिजन घर पहुंचे। घर के अंदर रख्खे बॉक्स आलमारी आदि टूटे हुए व समान विखरे हुए मिले। करीब एक लाख बीस हजार रुपए नगद व सोने की हार सीकड़ अंगूठी आदि कीमती आभूषण गायब थे। दया शंकर चौवे ने घर मे चोरी होने की लिखित तहरीर पुलिस दी। इस मामले में थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान ने बताया कि मामला सज्ञान में है। पुलिस जांच में लगी हुई है।