पत्रकार के नानी के निधन पर हुआ शोक सभा
अमिट रेखा दिनेश गुप्ता
तहसील प्रभारी
देवरिया- दिन शनिवार को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया पत्रकार संघ की पहली बैठक आज विकासखंड भटनी जिला अध्यक्ष कमल पटेल के नेतृत्व में किया गया व राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया पत्रकार संघ इकाई का गठन भटनी में किया गया जिसमें मौजूदा सभी पत्रकार साथियों के सहमति से विकासखंड भटनी का अध्यक्ष माननीय मनोज कुमार यादव को चुना गया वाह महासचिव के रूप में हरिशंकर गुप्ता को चुना गया। जिला अध्यक्ष कमल पटेल ने बताया कि पत्रकारों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार अत्यंत निंदनीय है अगर किसी पत्रकार साथी के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है तत्पश्चात पत्रकार साथियों की लड़ाई भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया पत्रकार संघ के सभी पत्रकार साथियों द्वारा एकजुट होकर लड़ी जाएगी व भटनी ब्लॉक अध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने बताया कि सभी पत्रकार एक परिवार समान है। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ इकाई के गठन के बाद भटनी के साथी पत्रकार मोहम्मद कलीमुल्लाह की नानी हज़्ज़िन मैमुन निशाँ पत्नी मरहूम हाज़ी ख़लील अहमद के निधन निधन पर शोक जाहिर करते हुए 2 मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया। शोक सभा कार्यक्रम के दौरान पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष कमल पटेल भटनी ब्लॉक अध्यक्ष मनोज यादव, महासचिव हरिशंकर गुप्ता व मोहम्मद कलीमुल्लाह,दिनेश गुप्ता,परवेज आलम, शेषनाथ यादव, पवन कुमार यादव, विजय तिवारी, राकेश मद्धेशिया, सनी गुप्ता वह अन्य सभी पत्रकार साथी मौजूद रहे।
बांसी नदी के जीर्णोद्वार हेतु 08 अक्टूबर को सफाई अभियान के लिए नामित किए गए…
हिंदू समाज के अंतिम सम्राट राजा हेमचंद्र विक्रमादित्य के जन्म दिवस के विजय दिवस पर…
कुशीनगर जिले के रामकोला नगर पंचायत के बगल के गांव में सोशल आडिट टीम द्वारा…
72 घंटे से अंधेरे मे रहने को मजबूर विद्युत उपभोक्ता, विद्युत कर्मियों की निजी गुटबाज़ी…
आधी-तूफान का कहर 48 घंटे बाद चमकी रोशनी- फाजिलनगर ,जेई सरताज अली की टीम बनी…
जिलाधिकारी ने सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं विद्यालय प्रधानाचार्यो के साथ बैठक किया अमिट रेखा/राकेश…