अमिट रेखा -नन्हे तिवारी
बघौचघाट देवरिया
देवरिया जिला के विकासखंड पथरदेवा में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ जिसमें सतरह जोड़ों ने फेरे लिए जिसमें से पंद्रह जोड़ो का रजिस्ट्रेशन पहले से हो चुका था उसके बाद आए दो जोड़ो की भी शादी कराई गई।सामूहिक विवाह में विकासखंड देसई देवरिया से छ जोड़े विकासखंड तरकुलवा से तीन जोडे और विकासखंड पथरदेवा से आठ जोड़े सम्मिलित हुए।शादी वाले हर जोड़े को गद्दा रजाई,साड़ी ,बर्तन सेट,स्वास्थ्य कीट, चुनरी पायल,बिछुआ,मोबाइल सहित एक बड़ा ट्रंक दिया गया।सामूहिक विवाह के मुख्य अतिथि प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही रहे। यह शादी ब्लॉक परिसर में होना था बारिश के चलते हैं शादी को गैलेक्सी मैरिज हाल पथरदेवा में संपन्न कराया गया। आयोजन में मुख्य रूप से खंड विकास अधिकारी पथरदेवा आलोक कुमार सिंह,एडीओ पंचायत राजेश राय,ग्राम विकास अधिकारी पंकज तिवारी,भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश सिंह,जिला पंचायत सदस्य सुजीत प्रताप सिंह,जिला पंचायत सदस्य अमित सिंह,ग्राम प्रधान पकहा मुरारी मोहन शाही,दयाशंकर शास्त्री,ब्रह्मा यादव,जुगल किशोर तिवारी,रामायण साहनी,भीम यादव अनिल प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।
बांसी नदी के जीर्णोद्वार हेतु 08 अक्टूबर को सफाई अभियान के लिए नामित किए गए…
हिंदू समाज के अंतिम सम्राट राजा हेमचंद्र विक्रमादित्य के जन्म दिवस के विजय दिवस पर…
कुशीनगर जिले के रामकोला नगर पंचायत के बगल के गांव में सोशल आडिट टीम द्वारा…
72 घंटे से अंधेरे मे रहने को मजबूर विद्युत उपभोक्ता, विद्युत कर्मियों की निजी गुटबाज़ी…
आधी-तूफान का कहर 48 घंटे बाद चमकी रोशनी- फाजिलनगर ,जेई सरताज अली की टीम बनी…
जिलाधिकारी ने सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं विद्यालय प्रधानाचार्यो के साथ बैठक किया अमिट रेखा/राकेश…