अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज 3 जुलाई 2021, जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी डा उज्ज्वल कुमार तथा पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता एवं राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक आई ए एस पवन अग्रवाल के समक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव हेतु भाजपा अध्यक्ष पद प्रत्याशी रविकान्त पटेल व सपा प्रत्याशी दुर्गा यादव की उपस्थिति में मतदान पेटिका सील कर मतदान प्रक्रिया शुरू हो गयी । इसके पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष पद चुनाव हेतु प्रथम मतदान सपा प्रत्याशी दुर्गा यादव ने 11.35 पर किया गया। अन्तिम मतदान वार्ड न0 21 की पंचायत सदस्या रमावती देवी द्वारा किया गया।
675400cookie-checkमतदान पेटिका सील मतदान प्रक्रिया शुरू
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत