अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज जनपद के सिसवा नगरपालिका बेलवां चौधरी में सोमवार की शाम एक ईंट-भट्ठे के पास गड्ढे में नहा रहीं दो चचेरी बहनों की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मांग पर दोनों के शव पंचनामे के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया।बेलवां चौधरी निवासी शमां (10) पुत्री जमालुद्दीन व उसकी चचेरी बहन शबीना (11 ) पुत्री कमालुद्दीन गांव के कुछ बच्चों के साथ सोमवार की शाम एक ईंट-भट्ठे के पास बकरी चराने गई थीं। पास में ही एक गड्ढे में बारिश का पानी भरा था। उसमें साथ गए कुछ बच्चे नहाने लगे। यह देख शमां भी गड्ढे में उतर कर नहाने लगी। कुछ ही देर में शमां डूबने लगी, जिसे देख शबीना उसे बचाने के लिए गड्ढे में कूद पड़ी। कुछ ही मिनटों में दोनों ने गड्ढे में ही दम तोड़ दिया। साथ गए एक बच्चे ने इसकी सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे शबीना के भाई इरफान व परिजनों ने दोनों के शवों को बाहर निकाला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई। लेकिन परिजनों की इच्छा पर पुलिस ने पंचनामा बनवाकर शव उनके सुपुर्द कर दिया। —-
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत